उत्तराखण्ड

देहरादून : रेल कर्मचारियों ने वंदे भारत ट्रेन के आगे किया प्रदर्शन

30,05,2023

 

देहरादून। वंदे भारत एक्सप्रेस को दून के लोको पायलटों से चलाने की मांग को लेकर रेल कर्मचारियों ने दूसरे भी ट्रेन के आगे खड़े होकर प्रदर्शन किया। चेताया कि जब तक इसका विधिवत आदेश नहीं आता है, तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। नार्दन रेलवे मेंस यूनियन से जुड़े कर्मचारी मंगलवार सुबह रेलवे ट्रेक पर एकत्र हुए। यहां वंदे भारत ट्रेन के आगे नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। रेल कर्मचारियों ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन को दिल्ली के लोको पायलटों से चलावाया जा रहा है, जो कि गलत है। शताब्दी और जन शताब्दी जैसी वीआईपी ट्रेनों को भी दिल्ली के लोको पालयट ही चला रहे हैं। रेल कर्मचारियों ने मांग की है कि वंदे भारत एक्सप्रेस को देहरादून के लोको पायलटों से चलवाया जाए। जब तक इसका आदेश जारी नहीं होता तब तक विरोध जारी रहेगा। इस मौके पर शाखा सचिव उग्रसेन सिंह, नरेश गुरुंग, रमेश कुमार, नरेश कुमार, तेजिंदर सिंह, आरएस राठी, गंगा चरण, धनीराम, राकेश नौटियाल, विनोद नौटियाल, मनीष पाठक, राम सोच, उमेश कुकरेती, नीरज श्रीवास्तव, जसवंत सिंह, आरिफ अंसारी, जय प्रकाश, आरडी शर्मा, सीपी सिंह, बलवीर रावत, अमित बुकारवाल, जय प्रकाश, जितेंद्र कुमार, मनोज, त्रेपन सिंह, आशिमा, जय भट्ट, शीला गुंजायल, हिमांशु आर्य, निशांत, कपिल शर्मा, राहुल, पंकज मैथानी, अनूप रावत, विजय कुमार, राजकुमार आदि मौजूद रहे।

Related posts

उत्तराखंड में कोरोना के 26 नए केस

newsadmin

ऋषिकेश : केंचुए की तरह सरकता रहा ऋषिकेश-हरिद्वार हाईवे पर ट्रैफिक

newsadmin

आजादी का अमृत महोत्सव’के तहत हुआ विश्व आध्यात्मिक सम्मेलन

newsadmin

Leave a Comment