उत्तराखण्ड

देहरादून : राजकीय ठेकेदार संघ का लोनिवि के खिलाफ प्रदर्शन, निविदाओं का बहिष्कार रहा जारी

देहरादून। लोक निर्माण विभाग की ओर से ठेकेदारों का बकाया भुगतान नहीं किए जाने पर राजकीय ठेकेदार संघ में आक्रोश बना हुआ है। लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड देहरादून में ठेकेदार संघ लगातार निविदाओं का बहिष्कार कर रहे हैं। उन्होंने भुगतान नहीं किए जाने तक विभाग द्वारा जारी निविदाओं का बहिष्कार जारी रखने की चेतावनी दी। चेताया कि विभाग ने उनकी अनदेखी की तो दफ्तर में तालाबंदी की जाएगी। सोमवार को भी लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में राजकीय ठेकेदार संघ के सदस्यों ने प्रदर्शन किया। ठेकेदारों ने कहा कि बीती चार सितंबर को विभाग द्वारा एक निविदा जारी की गई। जिसका ठेकेदारों ने बहिष्कार किया। कहा कि ठेकेदारों के समक्ष एसओआर, रॉयल्टी की बढ़ी हुई दरें आदि कई समस्याएं व्याप्त हैं। काफी समय से ठेकेदारों का बकाया भुगतान नहीं किया जा रहा है। जब तक विभाग ठेकेदारों की एसओआर के रेट बढ़ाने, रॉयल्टी की दरें कम करने, पंजीकरण की जटिलता दूर करने, ठेकेदारों के बकाया भुगतान आदि मांगों को पूरा नहीं करता, सभी निविदाओं का बहिष्कार जारी रहेगा।

Related posts

अब तक छप्पन’’ एसटीएफ ने की यूकेएसएसएससी भर्ती परीक्षाओं की धांधली में शामिल 56वीं गिरप्तारी

newsadmin

उत्तराखंड में कोरोना के 143 नए केस, एक की मौत

newsadmin

वैश्य समाज की एकता यात्रा अग्रोह धाम हरियाणा रवाना

newsadmin

Leave a Comment