उत्तराखण्ड

देहरादून-पिथौरागढ़-पंतनगर हवाई सेवा लंबे इंतजार के बाद शुरू

देहरादून। उत्तराखंड में देहरादून-पिथौरागढ-पंतनगर हवाई सेवा का सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शुभारंभ किया। सीएम का यहां पहुंचने पर लोगों ने झलिया नृत्य के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। दो फरवरी से विमान सप्ताह में तीन दिन सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार को इस मार्ग में नियमित उड़ान भरेगा। शुभारंभ समारोह में पहुंचे सीएम ने कहा कि दशकों की सीमांत की मांग आज पूरी हो गई है।
कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार पूरी ताकत से विकास के काम में जुटी है। उन्होंने कहा कि लंबी औपचारिकता को पूरी कर इस सेवा को शुरू किया गया है। उन्होंने पीएम नरेन्द्र मोदी केन्द्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार जताया। कहा कि इस सेवा के शुरू होने से आदि कैलाश, ओम पर्वत व जागेश्वर की यात्रा भी आसान होगी।
इस सेवा के शुरू हो जाने से पर्यटन कारोबार बेहतर होगा, व्यापार व रोजगार बढ़ेगा। कहा कि यह विमान नियमित चले इसका हमारा प्रयास होगा। पहले से ही बात हुई है। कहा कि शीघ्र हिंडन के लिए भी यहां से 42 सीटर विमान सेवा भी शुरू की जाएगी। विमान सेवा के शुभारंभ कार्यक्रम को केन्द्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी ऑन लाइन संबोधित किया। कहा कि उनकी शिक्षा उत्तराखण्ड से हुई है, 5 साल वे यहां रहे हैं।इसलिए यहां के लोगों के साथ उनका रिश्ता जीवन के अंतिम सांस तक ह्दय की गहराई से जुड़ा रहेगा।कहा कि आज का दिन एक शक्ति के कारण संभव हुआ है वह शक्ति सीएम पुष्कर धामी के तौर पर आपके बीच बैठी है। कहा कि सीएम धामी जिस काम के पीछे पड़ जाते हैं  उसे पूरा होने तक नहीं छोड़ते। कहा कि सीएम धामी पिछले डेढ़ साल से पिथौरागढ़ से विमान सेवा शुरू करने के लिए उनके पीछे पड़े थे। वे बड़े प्यार से अपना काम कराते हैं। कहा उत्तराखण्ड में उड़ान योजना के तहत पंतनगर, पिथौरागढ़ व 13 हेलीपैड में काम चल रहा है। जिसमें से 9 हेलीपैड संचालित हो चुके हैं। पिछले दो तीन साल में कई हेलीपैड संचालित किए हैं।
पांच अन्य हेलीपैड बागेश्वर, चंपावत, मुनस्यारी, लैसडाउन को पूर्ण रुप से संचालित करेंगे। उड़ान योजना के तहत 40 रुट संचालित हो गई हैं। देहरादून में पूर्ण हो गया है नया टर्मिनल भवन। साढ़े चार लाख वर्ग फीट क्षेत्र के इस टर्मिनल से 1850 लोग आवाजाही कर सकेंगे। पीएम नरेन्द्र मोदी के हवाई चप्पल पहनने वाले को प्लेन में सफर कराने का संकल्प साकार हो रहा है। उड़ान योजना के तहत 1 करोड़ 35 लाख लोगों ने लाभ उठाया है। इस दौरान   सांसद अजय टम्टा, विधायक मयूख महर, दर्जा राज्य मंत्री गणेश भंडारी,फ्लाई बिग कंपनी के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष गिरीश जोशी, जिपं अध्यक्ष दीपिका बोहरा, डीएम रीना जोशी सहित कई शामिल रहे।

Related posts

दून के तीन बड़े व्यापारियों के खिलाफ  भ्ष्टाचार का मुकदमा दर्ज

newsadmin

मुख्य सचिव ने की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत प्रदेश में किये जा रहे कार्यों की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा

newsadmin

उत्तराखंड ने यूसीसी को लेकर एक ऐतिहासिक काम किया है: महाराज

newsadmin

Leave a Comment