उत्तराखण्ड क्राइम

देहरादून : निजी कास्त में आम के वृक्षों का अवैध पातन करने वालों पर होगी कार्रवाही

विकासनगर। दिनांक 20.08.2024 को वन बीट अधिकारी, अटकफार्म को अपरान्ह लगभग 4:30 बजे राजा रोड़ सेलाकुई बहादरपुर के पास निजी कास्त पर 04 आम के वृक्षों के अवैध पातन की सूचना मिली, उनके द्वारा मौके पर जाकर पाया गया कि उक्त पेड़ों का अवैध पातन कर माल का खुर्द-बुर्द ,जड़ को उखाड़ कर भूमि समतल कार्य किया गया था। मौके पर एक व्यक्ति जिसका नाम तबरेज पुत्र नमेमुदीन, हाल निवास-रामपुर, सेलाकुई कार्य कर रहा था, जिससे पूछताछ में पाया गया कि उक्त पेड़ो का पातन किसी जय सिंह बिष्ट, हाल निवासी बहादरपुर, सेलाकुई (मो0नं0-8979190156) के द्वारा कराया गया है। मौके पर से सहायक प्रभारी उद्यान निरीक्षक, सचल दल, सहसपुर श्री मंगल सिंह को दूरभाष / व्हाट्स अप के माध्यम से सूचना दी गयी। उसके बाद श्री मंगल सिंह दिनांक 21.08.2024 समय लगभग पूर्वान्ह 8:30 बजे मौके पर पहुंचे । उन्होंने बताया कि उक्त आम वृक्षों का अवैध पातन करने वालों के खिलाफ उद्यान विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही है।
insert phot
उधर पेड़ो का पातन करने वाले जय सिंह बिष्ट हाल निवासी गली नंबर 8 राजा रोड बहादुरपुर, सेलाकुई ने बयान दिया कि तबरेज जयमुदीन हाल निवासी रामपुर सेलाकुई को यहां निजी कास्त में दिनांक 20.8.2024 को सफाई कार्य हेतु लाया था, जिसको वन विभाग की टीम द्वारा पूछता हेतु ले गए थे को अपने साथ वापस लेकर जा रहा हूं उक्त निजी भूमि पर आम के वृक्षों को काटकर जड़ खदान कार्य करवाया गया था जिसमें कोई भी कार्रवाई हेतु में तैयार हूँ।

Related posts

अल्मोड़ा : महिला से अश्लील हरकत, मारपीट का आरोपी गिरफ्तार

newsadmin

ऑफिस में हर वक्त रहता है तनाव, तो इस तरह प्लान करें वर्कप्लेस मैनेजमेंट, 4 आसान तरीके आएंगे काम

newsadmin

भुड्डी ग्रामसभा क्षेत्र में हुआ मॉंई मेडिपॉइंट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ

newsadmin

Leave a Comment