उत्तराखण्ड

देहरादून जा रही महिला यात्री से ट्रेन में चेन स्नेचिंग

हल्द्वानी(आरएनएस)। काठगोदाम एक्सप्रेस से दून जा रहीं एक महिला यात्री के गले से सोने का मंगलसूत्र झपटकर बदमाश फरार हो गया। लालकुआं स्टेशन से जब ट्रेन चलने लगी, तब बदमाश ने खिड़की से हाथ डालकर महिला का मंगलसूत्र झपट लिया। देहरादून निवासी महिला ने वहां जीआरपी थाने में तहरीर दी, जो जांच के लिए जीआरपी काठगोदाम थाने को ट्रांसफर कर दी गई। देहरादून जीआरपी थाने में दी तहरीर के अनुसार, दून की ऑफिसर्स कॉलोनी निवासी गीतांजलि मेहरा बीती पांच सितंबर को ट्रेन संख्या 14119 काठगोदाम एक्सप्रेस से देहरादून जा रही थीं। ट्रेन के कोच एस-01 में उनकी आरक्षित सीट थी। तहरीर में बताया कि कुछ देर ठहराव के बाद ट्रेन जैसे ही लालकुआं स्टेशन से चलने लगी, तभी भीड़ में से एक व्यक्ति ने खिड़की में हाथ डालकर महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र झपट लिया और फरार हो गया। महिला ने जीआरपी देहरादून थाने में तहरीर दी। वहां से यह मामला जांच के लिए जीआरपी काठगोदाम थाने को ट्रांसफर कर दिया गया। थाना प्रभारी नरेश कोहली ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। स्टेशन के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related posts

प्रदेश सरकार की नई पर्यटन नीति निजी निवेशकों को आकर्षित करेगी:सतपाल महाराज

newsadmin

सोनाक्षी सिन्हा की वेब सीरीज दहाड़ की पहली झलक आई सामने, अमेजन प्राइम वीडियो पर 12 मई को होगी स्ट्रीम

newsadmin

शौर्य दिवस के रूप में मनाया कारगिल विजय दिवस, शहीदों को किया नमन

newsadmin

Leave a Comment