उत्तराखण्ड

देहरादून : चोरी के छह दुपहिया वाहनों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

देहरादून। पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चोरी के छह वाहनों के साथ दो आरोपियों के गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस कार्यालय में बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप कुंवर ने इसका खुलासा किया। उन्होंने बताया कि बसंत विहार थाने में 11 जून को उत्कर्ष थापा पुत्र प्रकाश थापा निवासी हरियावाला खुर्द ने तहरीर दी थी कि वो जीएमएस रोड पर कोचिंग क्लास के लिए गए थे। इस दौरान उनकी स्कूटी बाहर खड़ी थी। वापस लोटे तो स्कूटी गायब मिली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की। आसपास के क्षेत्रों के करीब 250 सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। बुधवार को चैकिंग के दौरान इंदिरानगर कालोनी ट्रांसफार्मर रोड के पास से दो संदिग्ध व्यक्ति स्कूटी पर आते दिखाई दिए। पुलिस के रोकने पर दोनों ने भागने की कोशिश की। लेकिन कुछ दूरी पर दोनों को पकड़ लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने वाहन चोरी की बात स्वीकार की। उनकी निशानदेही पर चाय बागान खंडहर से पांच और दुपहिया वाहन बरामद हुए। आरोपियों की पहचान राहुल पुत्र विनोद निवासी गांधीग्राम वसंत विहार, शुभम पुत्र गुलशन कुमार निवासी गांधीग्राम वसंत विहार देहरादून के रूप में हुई। आरोपियों के कब्जे से जो अन्य वाहन बरामद हुए हैं, वो उन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों से चोरी किए थे। पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया कि वो नशे के आदी हैं। नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए उन्होंने वाहन चोरी किए। बुधवार को भी वो वाहन बेचने जा रहे थे, इससे पहले पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।

Related posts

राज्‍यपाल से मिले डीजीपी

newsadmin

डीएम ने की कृषक उत्पादक संगठनों के कार्यो की समीक्षा

newsadmin

उत्तराखंड से भाजपा 40 सीटों पर आगे चल रही तो कांग्रेस 20 सीटों पर आगे

admin

Leave a Comment