उत्तराखण्ड क्राइम

दुपट्टे से गला घोंटकर कथावाचक प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या की

 

 

चम्पावत। चम्पावत में प्रेमिका की हत्या मामले का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। गृहस्थी जीवन में रोड़ा बन रही प्रेमिका को कथावाचक प्रेमी ने दुपट्टे से गला घोंटकर मारा। पुलिस ने आरोपी कथावाचक पर हत्या व एससी एसटी का मुकदमा दर्ज कर उसे सलाखों के पीछे भेज दिया है।

बुधवार सुबह गोठना बरदोली के जंगल में स्थानीय ग्रामीणों को युवती का पड़ा मिला। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। युवती के गले और हाथ में चोट के निशान थे। पुलिस ने शक के आधार पर सल्ला चम्पावत निवासी गौरव पांडे को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। मामले का खुलासा करते हुए एसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि आरोपी गौरव का छह सात महीने से चौकी निवासी 22 वर्षीय बबीता विश्वकर्मा पुत्री सुरेश राम के साथ अफेयर था। लेकिन पांच माह पूर्व आरोपी कथावाचक गौरव की किसी अन्य लड़की के साथ विवाह हो गया। जिसके बात से गौरव और प्रेमिका बबीता के बीच अनबन होनी शुरू हो गई। पुलिस के मुताबिक गौरव की शादी होने के बाद भी बबीता इसके घर आना-जाना व कॉल करती थी। जिस कारण गौरव की गृहस्थी जीवन में दिक्कत होने लगी। गृहस्थी जीवन में प्रभाव न पड़े इसी कारण गौरव ने अपनी प्रेमिका को रास्ते से हटाने के लिए मंगलवार रात बरदोली के जंगल में बुलाकर बबीता को उसी के दुपट्टे से गला घोंट मौत के घाट उतार दिया।

घटना के बाद आरोपी ने फोड़ दिया मृतका का फोन
चम्पावत। पुलिस के मुताबिक घटना को अंजाम देने के बाद साक्ष्य छुपाने के लिए आरोपी कथावाचक ने प्रेमिका का फोन फोड़ दिया। साथ ही हत्या में प्रयुक्त दुपट्टा व टूटा मोबाइल पुलिस ने घटनास्थल से दूर बरामद किया। एसपी ने बताया कि पुलिस की त्वरित कार्रवाई से खुलासा हो सका है। एसपी ने पुलिस टीम की तारीफ करते हुए पांच हजार की नकद धनराशि इनाम के रूप में दिए हैं।

Related posts

बॉडीकॉन ड्रेस पहने शमा सिकंदर ने खींचा फैंस का ध्यान, एक्ट्रेस की अदाओं को यूजर्स हुए घायल

newsadmin

शादी का झांसा देकर युवती से शारारिक संबंध बनाए, केस दर्ज

newsadmin

मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु ने बद्रीनाथ धाम में चल रहे कार्यों का लिया जायजा

admin

Leave a Comment