दिल्ली

दिल्ली में सूर्यवंशी क्षत्रिय सम्राट महाराजा रणवीर सिंह रोहिला पार्क का उद्घाटन

neerajtimes.com दिल्ली (विनोद निराश) – देश की राजधानी दिल्ली के सेक्टर 18 – 19 रोहिणी दिल्ली में नगर निगम पार्षद श्रीमती प्रीती अग्रवाल द्वारा एवं रोहिला समाज के कर्मठ समाजसेवी जयप्रकाश रोहिला के अथक प्रयासों से उत्तराखंड के पूर्व दर्जाधारी मंत्री विनय रोहिला की उपस्थिति में सूर्यवंशी क्षत्रिय सम्राट महाराजा रणवीर सिंह रोहिला पार्क का उद्घाटन किया गया।  रोहिला क्षत्रिय/ राजपूत समाज के होनहार युवक राजपूताना परम्परा के संवाहक,राष्ट्र वादी और एक कर्मठ सामाजिक कार्य कर्ता चाचा भतीजा , प्रधान जय प्रकाश रोहिला रोहिणी विजेन्द्र  रोहिल्ला सीरसपुर ने श्रीमति प्रीति अग्रवाल निगम पार्षद पूर्व महापौर उत्तरी दिल्ली नगर निगम के कर कमलों द्वारा एवं सहयोग से ब्लाक A सेक्टर 18 निकट क्राइम ब्रांच मेन रोड रोहिणी में रचा एक ओर नया इतिहास, सनातन धर्म ध्वज धारक विधर्मी संहारक रोहिलखंड नरेश सूर्यवंशी क्षत्रिय सम्राट महाराजा रणवीर रोहिला की स्मृति को स्वर्णाक्षर प्रदान करने हेतु वहां स्थित एक पार्क का नामकरण महाराजा रणवीर सिंह रोहिला पार्क किया, प्रधान  जय प्रकाश रोहिला विजेंद्र रोहिल्ला जी द्वारा संज्ञान में लाया गया है कि समस्त क्षत्रिय समाज ,अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा दिल्ली श्रीमति प्रीति अग्रवाल निगम पार्षद पूर्व महापौर का आभार व्यक्त करते हुए अभिनंदन किया, क्षत्रिय महापुरुषों की कड़ी में यह पृष्ठ भी ऐतिहासिक क्षणों का गवाह बनेगा, श्रीमति प्रीति अग्रवाल पूर्व महापौर और  जय प्रकाश रोहिला  विजेंदर रोहिल्ला सीरसपुर को हार्दिक बधाई और ऐतिहासिक कार्य के लिए सम्पूर्ण क्षत्रिय समाज की ओर से आभार। प्रधान जयप्रकाश रोहिल्ला विजेंद्र रोहिल्ला (चाचा भतीजे) का आभार।  प्रधान ठाकुर जेपी रोहिल्ला  के द्वारा यह महत्वपूर्ण कार्य हुआ है। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि अपने पूर्वज के सम्मान में उनको याद करते हुए उनके बलिदान याद करते हुए जो कि बहुत पहले ही यह कार्य हो जाना चाहिए था। हम आगे भी अपने रोहिल्ला खाप के लिए तत्पर रहेंगे। अपने पूर्वजों को याद करते रहेंगे उनको सम्मान करते रहेंगे।  हम चाहते है कि  पूरे रोहिल्ला खाप को पता चले कि हम किसके वंशज है, और हम राजपूत समाज का एक अभिन्न अंग है, हमारा कोई अलग से रोहिल्ला समाज नहीं है।

Related posts

सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 99 वां संस्करण सुना

newsadmin

घरेलू कीट की समस्याओं से राहत पाने के लिए आजमाएं ये 5 प्राकृतिक उपचार

newsadmin

प्रेग्नेंसी के दौरान जरूर करें ये एक्सरसाइज, डिलीवरी में नहीं होगी कोई परेशानी

newsadmin

Leave a Comment