उत्तराखण्ड दिल्ली

दिल्ली में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 के रोड शो में लगभग 19 हजार करोड रुपए के एमओयू किए गए

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में बुधवार को नई दिल्ली में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 के रोड शो के अवसर पर विभिन्न संस्थाओं से 19000 करोड रुपए के एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए | जिन संस्थाओं से इस अवसर पर MOU हस्ताक्षरित किए गए उनमें जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी से 15000 करोड रुपए, यथार्थ हॉस्पिटल से 800 करोड रुपए, डीएस ग्रुप से 500 करोड रुपए, डिक्सन टेक्नोलॉजीज से 250 करोड़ तथा रेडिशन ग्रुप से 1000 करोड़ , ओबरोय ग्रुप 800 करोड़ का , एस एल एम जी से 500 करोड़ रुपए का एमओयू किया गया |

एम ओ यू हस्ताक्षरित होने वाले संस्थानों में जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी रिन्यूएबल एनर्जी, यथार्थ हॉस्पिटल चिकित्सा, ओबेरॉय ग्रुप हॉस्पिटैलिटी इन्वेस्टमेंट , एस एल एम जी वेलनेस, डी एस ग्रुप फूड प्रोसेसिंग, डिक्सन टेक्नोलॉजीज इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण तथा रेडिएशन ग्रुप होटल तथा रिसोर्ट के क्षेत्र में निवेश करेंगे | इससे प्रदेश में हजारों लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे |
इस अवसर पर सचिव  मीनाक्षी सुंदरम  विनय शंकर पांडे, डॉ आर राजेश कुमार, महानिदेशक उद्योग  रोहित मीणा तथा एमओयू किये जाने वाले संस्थानों के प्रमुख उपस्थित थे |

Related posts

कांग्रेस  देश व  समाज को जातिवाद और तुष्टिकरण करके खंडित करना चाहती

newsadmin

सफेद प्याज के आश्चर्यजनक फायदे

newsadmin

विजेता ए पी एस रनर अप स्टेडियम ट्रेनी तीसरा स्थान सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल

newsadmin

Leave a Comment