उत्तराखण्ड

त्योहारों पर हुड़दंग किया तो होगी कार्रवाई

रुड़की। आगामी त्योहारों को सद्भावपूर्ण तरीके से मनाने की अपील पुलिस ने की है।। क्षेत्र में हुड़दंग मचा कर शांति भंग करने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। आगामी दिनों में रंगों का त्योहार होली तथा शबे बरात लगभग एक साथ ही मनाए जाने हैं। दोनों त्योहारों पर चहल-पहल रहना आम बात है। इसे लेकर पुलिस पूरी तरह से सक्रिय है। पुलिस का कहना है कि गांव गांव जाकर सभी लोगों के साथ बैठकों का दौर शुरू किया जा रहा है। जिम्मेदार लोगों को बताया जा रहा है कि वह त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं। इंस्पेक्टर मंगलौर मनोज कुमार मैनवाल ने बताया कि त्योहारों को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस ने विशेष कार्य योजना तैयार की है, स्थानीय पुलिस के साथ-साथ पीएसी के जवानों को भी विभिन्न स्थानों पर तैनात किया जायेगा। होली दहन से लेकर रंग खेलने तक सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी जाएगी। इसी दौरान शबे बरात का पर्व भी संपन्न होगा। उन्होंने क्षेत्रीय नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी असामाजिक तत्व के बहकावे में न आये तथा क्षेत्र की शांति व्यवस्था कायम रखने में पुलिस को अपना सहयोग प्रदान करें। त्योहारों के अवसर पर किसी को भी कोई नई परंपरा शुरू करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Related posts

माइक्रोवेव में झटपट बनाएं जा सकते हैं ये 5 तरह के व्यंजन, जानिए आसान रेसिपी

newsadmin

विभागीय अधिकारी सिर्फ लक्ष्य की पूर्ति तक ही सीमित न रहें: डॉ पंकज कुमार पांडे

newsadmin

सेहत : सर्दियों में सिरदर्द ने कर रखा है परेशान, तो आज़माएं ये देसी नुस्खे, झटपट मिलेगा आराम

newsadmin

Leave a Comment