उत्तराखण्ड

डॉ0 निशंक की अध्यक्षता में ग्राम सभा खदरीखडक माफ में लगा जनता दरबार

देहरादून। सांसद लोकसभा, हरिद्वार क्षेत्र  डॉ0 रमेश पोखरियाल निशंक की अध्यक्षता में सामुदायिक भवन खदरीखडक माफ में बैठक एवं जनता दरबार आयोजित किया गया। श्री निशंक द्वारा मनाननीय सांसद आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत द्वितीय चरण (वर्ष 2023-24 ) हेतु विकासखण्ड डोईवाला के ग्राम सभा खदरीखडक माफ (हमारो अपणु ) का चयन किया गया है । माननीय सांसद ने बैठक लेते हुए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को वी०डी०पी० तैयार किए जाने के सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

माननीय सांसद ने आदर्श ग्राम सभा को विकसित स्वरूप देने हेतु रेखीय 32 विभागों की प्रस्तावित ग्राम विकास योजनाओं की जानकारी लेते हुए सुनियोजित रूप से धरातल पर उतारने हेतु सम्बन्धित अधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आदर्श ग्राम सभा को विकास इस तरह हो कि ग्राम सभा से बाहर आवाजाही करने वाले लोगों का परिचय के साथ ग्राम सभा के नाम से लोग परिचित हों। उन्हांेने लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रस्तावित योजना की जानकारी के दौरान कहा कि  नालियां एवं सड़क आदि के कार्य सुगम, व्यवस्थित एवं गुणवत्तायुक्त हों, उक्त विकास कार्यों से लोगों में प्रसंशा हो।  इसी प्रकार शिक्षा विभाग की योजनाओं की जानकारी लेते हुए माननीय सांसद ने कहा कि ग्रामसभा में सभी विद्यालय की शिक्षा के क्षेत्र में सुधार/अभिनव कार्य करें, जिससे आदर्श ग्राम सभा के बच्चे देश एवं प्रदेश में गांव का नाम रेाशन करें। अन्य क्षेत्रों के लिए भी मिशाल बने। उन्होंने उद्यान पशुपालन, मत्स्य, सहकारिता आदि विभागों की योजनाओं की जानकारी लेते हुए कहा कि आपसी समन्वय बनाकर अपनी-2 योेजनाओं को इस क्रियान्वयन करें, ताकि ग्राम सभा के लोग बाहर की वस्तुओं पर आश्रित न होकर ग्राम सभा से उत्पादित कर वस्तुओं को बाहर भी आपूर्ति कर सके। इसके लिए कृषि, पशुपालन, उद्यान, मत्स्य, सब्जी उत्पादन  आदि के क्षेत्र पर महिलाओं एवं ग्रामीणों को प्रेरित करते हुए  स्वरोजगार को बढावा देते हुए ग्रामीणों एवं महिलाओं की आर्थिकी मजबूत करते हुए आत्मनिर्भर बनाया जाए। वहीं बाल विकास एवं पंचायतीराज की समीक्षा के दौरान उन्होंन कहा कि रेखीय विभाग आपसी समन्वय को बेहतर बनाते हुए योजनाओं को इस तरह से बनाये कि महिला सशक्तीकरण एवं महिला कल्याण को और अधिक मजबूत करते हुए लखपति बहिन योजनाओं को ओर अधिक बढावां दे, जिससे महिलाओं की आर्थिकी में सुधार आए। उन्होंने अन्य विभागों की योजनाओं की जानकारी लेते हुए उन्हें आपसी बेहतर समन्वय से कार्य करने तथा आदर्श ग्राम सभा में योजनाओं को इस तरह से विकसित करने को कहा कि जिससे हर क्षेत्र के लोगो में आदर्श ग्राम सभा का नाम चर्चा में हो। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-2 विभागों की ग्राम सभा में प्रस्तावित योजनाओं का समुचित विवरण की अलग से डायरी बनाएगें, जिसमें प्रतिदिन के कार्य प्रगति रिपोर्ट का विवरण भी अंकित करेंगे। उन्होंने आदर्श ग्राम सभा के सर्वागीण विकास के लिए सभी को आपसी समन्वय एवं सहयोग से कार्य करने की अपेक्षा की ताकि गांव को एक आदर्श गांव का स्वरूप दिया जा सके। इसके उपरान्त माननीय सांसद ने उपस्थित फरियादियों की समस्याओं को सुनते हुए सम्बन्धित विभागों के ग्रामीणों की समस्या एवं शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिए।

माननीय सांसद ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि एक समिति बनाएं जिसमें प्रभागीय वनाधिकारी को भी नामित करते हुए ग्राम सभा में अवस्थित विभागों की परिसम्पतियों का निरीक्षण करते हुए आजीविकास स्वरोजगार को बढावा देने हेतु मत्स्य पालन, मौन पालन, नौकायान आदि उपयुक्त योजना का क्रियान्वयन करते हुए विकसित करेंगे।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने मंचासीन मुख्य अतिथि एवं जनमानस का अभार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्षा के मध्य बड़ी संख्या में कार्यक्रम में पंहुचकर बैठक को सफल बनाया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया माननीय सांसद द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का शत्प्रतिशत् अनुपालन सुनिश्चित करते हुए अपनी-2 विकासपरक योजनाओं को सांसद आदर्श ग्राम में धरातल पर उतारें। साथ ही जनसुनवाई में आए शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए।

इसके उपरान्त माननीय सांसद एवं मुख्य विकास अधिकारी व गणमान्य व्यक्तियों ने ग्राम सभा के प्राचीन जल स्त्रोत परिसर में फलदार वृक्ष लगाते हुए हरेला पर्व मनाने का संदेश दिया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान, प्रभागीय वनाधिकारी देहरादून नितिशमणी त्रिपाठी, निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, जिला पंचायतीराज अधिकारी विद्याधर सोमनाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी गोवर्धन सिंह,  जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास मोहित चौधरी, जिला उद्यान अधिकारी मीनाक्षी जोशी, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुशील नौटियाल, मुख्य कृषि अधिकारी लतिका सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ विद्याधर कापड़ी, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र अंजली रावत, तहसीदार ऋषिकेश चमन सिंह, सहित अन्य विभागीय अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधित एंव बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Related posts

श्रीदेवसुमन विवि ऋषिकेश के छात्र एम्स में करेंगे ट्रेनिंग

newsadmin

एक और आत्म निर्भरता

newsadmin

जुमले गढऩे में बीते नौ साल : हरिशंकर व्यास

newsadmin

Leave a Comment