उत्तराखण्ड

डीएम ने की जिला योजना, राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं बाहय सहायतित योजनाओं की समीक्षा बैठक

चमोली(आरएनएस)।  जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला योजना, राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं बाहय सहायतित योजनाओं की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को जिला योजना में आवंटित बजट को समय पर खर्च करने के निर्देश दिए।  जिला सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा लोनिवि, जल संस्थान के साथ ही  अन्य विभागों को आवंटित धनराशि का उपयोग निर्धारित समय में करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो कार्य पूर्ण हो चुके उनकी यूसी उपलब्ध की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि कोई विभाग जिला योजना में आवंटित धनराशि व्यय कर पा रहे है तो दिसंबर तक इसकी सूचना उपलब्ध करें। ताकि शेष धनराशि को अन्य आवश्यक योजनाओं में उपयोग किया जा सके। उन्होंने सभी विभागों को हिदायत दी की विकास कार्यो के लिए आवंटित बजट का शत प्रतिशत सदुपयोग करते हुए गुणवत्ता के साथ समय पर कार्यो को पूरा किया जाए।
बैठक में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी विनय जोशी ने बताया कि अधिकांश विभागों द्वारा जिला योजना में आवंटित बजट शत प्रतिशत व्यय कर लिया गया है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में जिला योजना के अंतर्गत अवमुक्त बजट 6653.22 लाख के सापेक्ष अभी तक 53.70 प्रतिशत व्यय हो चुका है। राज्य सेक्टर में 17652.98 लाख के सापेक्ष 56.79 प्रतिशत, केन्द्र पोषित में 23907.39 लाख के सापेक्ष 94.45 प्रतिशत और बाह्य सहायतित योजना में 227.24 लाख के सापेक्ष 54.11 प्रतिशत धनराशि विभागों द्वारा अभी तक व्यय की गई है। जबकि शेष प्रस्तावित कार्य प्रगति पर है। इस दौरान सभी विभागों के अंतर्गत आवंटित बजट एवं कार्यो प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, परियोजना निदेशक आनंद सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला समेत समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

सीएम धामी ने पीएम किसान कार्यक्रम के अन्तर्गत किसान सम्मेलन और 17 वीं किस्त के हस्तांतरण अवसर पर वीसी के माध्यम से प्रतिभाग

newsadmin

उत्तराखण्ड सचिवालय एवं जिला कारागार परिसर, सुद्धोवाला हुए ईट राईट कैम्पस घोषित

newsadmin

राज्यपाल ने किया स्वामी रामतीर्थ जी के 150वीं जयंती वर्ष और रामतीर्थ केंद्र की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष में आयोजित आत्म ज्ञान ज्योति समारोह में प्रतिभाग

newsadmin

Leave a Comment