देहरादून। जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्टेरिंग समिति की प्रथम बैठक ऋषिपर्णा सभागार में आयोजित की गई। बैठक में शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय साक्षरता नीति 2020 के तहत 2026 तक कक्ष 3 स्तर तक के बच्चों के लिए आधारभूत कौशल सुनिश्चित करने, बच्चों में सक्षम परिवेश का निर्माण करने आदि समस्त बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत दिए गए उद्द्ेश्यों एवं लक्ष्य के अन्तर्गत बच्चे के शैक्षणिक प्रदर्शन में सुधार सहित 03 से 06 वयवर्ग में बच्चों सीखने की क्षमता विकसित करने पर ध्यान केन्द्रित कर कार्य करें। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागों के निर्देशित किया कि विभाग आपसी समन्वय करते हुए कार्यक्रम क्रियान्वयन करें। उन्होंने चिकित्सा विभाग को बच्चों की समय-समय पर शारीरिक जांच एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी प्रदान करने तथा टीकाकरण करने।
पंचायत विभाग के सहयोग से सामुदायिक सहभागिता के साथ जनसमुदाय में प्रचार-प्रसार करने हेतु महिला मंगल दल, एनसीसी कैडेट, एनएसएस वाॅलिंटियर, सेवानिवृत्त शिक्षकों व्यक्तियों के सहयोग किया जाए। अभिभावकों को समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रदत्त विभिन्न योजनाओं एवं छात्रवृत्ति के बारे में जानकारी प्रदान करने के निर्देश दिए। बाल विकास विभाग को आंनबाड़ी केन्द्रो के बच्चों को पोषण, पूर्व प्रारम्भिक शिक्षा देना और जनसमुदाय में स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी हेतु प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। कोर्डिनेटर डॉ० भारती नौटियाल ने प्रजैन्टशन के माध्यम से ‘निपुण भारत’ राष्ट्रीय साक्षरता एवं संख्या ज्ञान दक्षता पहल आधारभूत साक्षरता एवं संख्या के सम्बन्ध में कार्ययोजना की विस्तृत जानकारी दी गई।
बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी आर.एस रावत,सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी, कोर्डिनेटर डॉ० भारती नौटियाल सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे।