उत्तर प्रदेश

‘जो राम को लाए हैं’ गाना बजाने को लेकर पथराव व मारपीट

गांव कमालपुर में सोमवार रात चढ़त के दौरान बरातियों पर समुदाय विशेष के लोगों ने मारपीट और पथराव कर दिया। विवाद उस वक्त हुआ जब डीजे पर ‘जो राम को लाए हैं…’ गाना बजाया जा रहा था। गाने बंद कराने को लेकर पथराव हो गया। विवाद में बरात पक्ष के दो युवक भी घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामला शांत कराया। आठ नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सोमवार काे गांव कमालपुर में बब्बू की पुत्री प्रियंका की शादी थी।देर शाम बरात मुरादाबाद से आई थी।

देर रात कमालपुर में मुख्य मार्ग पर बरात की चढ़त का कार्यक्रम शुरू हुआ। रात्रि करीब 11.25 बजे जैसे ही बरात मस्जिद के पास पहुंची तो डीजे पर ‘जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे’ गाना बज रहा था। इस दौरान गांव निवासी दूसरे समुदाय के कुछ लाेग वहां खड़े थे। वह डीजे बंद कराने लगे। बरात की चढ़त रुकवा दी। इसका बरातियों ने विरोध किया और मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान शरारती तत्वों ने बरात पर पथराव शुरू कर दिया। विरोध में बरातियों ने भी पथराव किया। इस दौरान किसी पक्ष द्वारा फायरिंग भी की गई। पथराव व मारपीट में बरात पक्ष से सचिन पुत्र बबलू और पवन पुत्र राजाराम घायल हो गए। दो समुदाय के बीच हुए पथराव व विवाद की सूचना पर कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और जैसे-तैसे मामला शांत कराया।

Related posts

सेहत : मेकअप साफ करने के लिए रासायनिक उत्पादों की जगह इस्तेमाल करें ये 5 प्राकृतिक नुस्खे

newsadmin

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ में मतदान के बाद कहा- जनता जनार्दन में उत्साह, भाजपा उत्तर प्रदेश में सत्ता में वापसी का बनाएगी रिकार्ड

admin

सीएम योगी के बारे में ट्विटर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर केस दर्ज

admin

Leave a Comment