Uncategorized

जी-20: सौंदर्यीकरण कार्य समय पर पूरे नहीं होने से मंत्री खफा

 

ऋषिकेश।  जी-20 के मेहमानों की गंगा आरती के लिए त्रिवेणी घाट के सौंदर्यीकरण कार्य निर्धारित तिथि 20 जून तक पूरे नहीं होने पर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने नाराजगी जतायी है। मंत्री ने डीएम दून सोनिका से दूरभाष पर वार्ता कर सभी विभागीय अधिकारियों को निर्माण कार्य पूर्ण होने तक त्रिवेणी घाट पर ही कैम्प करने के निर्देश दिए।

शनिवार को मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने त्रिवेणी घाट पर निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया। सौंदर्यीकरण कार्य समय से पूरा नहीं होने से खफा मंत्री ने कहा कि अतिशीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण किए जाए। कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता ना हो। सभी कार्य स्थायी हों, यह सुनिश्चित किया जाए। साथ ही निर्देश दिए कि मैनपावर बढ़ाते हुए रात्रि में भी निर्माण कार्य किए जाएं। निर्देशित किया कि विभाग स्थायी प्रकृति के कार्य करें तथा जो कार्य किए जा रहे हैं उनके रखरखाव की भी पूर्ण व्यवस्था बना ली जाए। उन्होंने नगर निगम ऋषिकेश के अधिकारियों को निर्देशित किया कि साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें तथा नियमित सफाई सुनिश्चित की जाएं। मौके पर मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, सचिव एमडीडीए मोहन सिंह बर्निया, उप जिलाधिकारी ऋषिकेश सौरभ असवाल, नगर आयुक्त राहुल गोयल, अधिशासी अभियंता लोनिवि धीरेंद्र कुमार, ईई सिंचाई दिनेश उनियाल, ईई यूपीसीएल शक्तिलाल, एसडीओ सिंचाई अनुभव नौटियाल सहित भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा कविता शाह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बृजेश शर्मा, पार्षद रीना शर्मा, शिव कुमार गौतम, प्रदीप कोहली, जिला कार्यालय प्रभारी देवदत्त शर्मा, रूपेश गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा शिवम टुटेजा, मण्डल महामंत्री युवा मोर्चा अभिनव पाल, उषा जोशी, सुधा असवाल, भावना किशोर गौड़ आदि उपस्थित रहे।

Related posts

मुख्यमंत्री ने टनकपुर में बनने वाले अन्तरराज्यीय बस अड्डे की भूमि का किया निरीक्षण

newsadmin

उत्तराखंड भाषा संस्थान ने भाषण-कविता प्रतियोगिता के विजेता नवाजे

newsadmin

जिलाधिकारी डा0 आर राजेश कुमार ने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध खनन, भण्डारण एवं अवैध परिवहन की सूचनाओं पर नियमित छापेमारी करते हुए कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

newsadmin

Leave a Comment