उत्तराखण्ड

छात्र संसद एवं कन्या भारती का हुआ गठन

चमोली(आरएनएस)। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जोशीमठ में इस शिक्षा सत्र के लिए छात्र संसद और कन्या भारती का गठन कर दिया गया है। गठन के बाद नए दायित्व प्राप्त छात्र छात्राओं के लिए शपथग्रहण समारोह का भी आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य शंभू चमोला ने छात्र संसद के पदाधिकारियों, विभिन्न परिषदा के प्रमुख और उप प्रमुखों को पद एवं अनुशासन की शपथ दिलाई। शपथ समरोह में छात्र संसद के 50 सांसदों तथा कन्या भारती के 15 सदस्यों ने पद एवं अनुशासन की शपथ ली। प्रधानमंत्री पद पर नवनीत, उप प्रधानमंत्री पद पर अंजली रावत, सेनापति पद पर स्वर्णम पांडेय, उप सेनापति पद पर मृदुल कपरवान, संसदीय कार्यमंत्री के रूप में प्रिंसी, उप संसदीय कार्यमंत्री आदर्श रावत तथा कन्या भारती में निधि कपरवान, रिशु, स्नेहलता, गुनगुन, अंशिका, निकिता तथा मेघा नेगी ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मंत्री, सचिव तथा कोषाध्यक्ष के के रूप में शपथ दिलाकर पदभार दिया गया ।

Related posts

पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की जयंती पर किया महिलाओं को सम्मानित

newsadmin

पौड़ी : थलीसैंण क्षेत्र में आपदा प्रभावित परिवारों से मिले डॉ. धन सिंह रावत  

newsadmin

डीएम ने किया बैरांगना मत्स्य प्रजनन केंद्र में निर्मित ट्राउट फिश कैफे का निरीक्षण  

newsadmin

Leave a Comment