उत्तराखण्ड

ऋषिकेश : छात्र-छात्राओं ने ली हिमालय को बचाने की शपथ

ऋषिकेश। हिमालय बचाओ अभियान के तहत श्रीदेवसुमन विश्वविद्यालय के ऋषिकेश परिसर के राष्ट्रीय कैडेट कोर के छात्र-छात्राओं ने हिमालय को बचाने की शपथ ली। वक्ताओं ने कहा कि हिमालय को बचाने के लिए सभी सामाजिक संस्थाओं और राजनीतिक दलों को एक मंच पर आने की जरूरत है। शनिवार को श्रीदेवसुमन विवि के ऋषिकेश कैंपस के 106 एनसीसी कैडेटों ने एकजुट होकर हिमालय को बचाने की शपथ ली। एनसीसी अधिकारी धर्मेन्द्र तिवारी ने कहा कि हिमालय की सुरक्षा हमारे लिए बहुत अहम है, इसीलिए पूरे देश और राज्य में इसके लिए सभी सामाजिक और राजनीतिक दलों को एक मंच पर आकर इसे बचाने का प्रयास करना चाहिए। हिमालय से जलवायु भी प्रभावित होती दिख रही है, अत्याधिक वर्षा, गर्मी और ठंड इसका उदाहरण हैं।
उधर, हरिद्वार रोड स्थित पंजाब सिंध क्षेत्र इंटर कॉलेज के 182 छात्र-छात्राओं को प्रार्थना सभा में विद्यालय के प्रधानाचार्य ललित कुमार शर्मा ने हिमालय बचाओ अभियान के तहत शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि यह बात सही है कि आज के बच्चे देश का भविष्य हैं, इसीलिए विद्यालय से ही हिमालय को लेकर जागरूक किया जाना चाहिए।
डोईवाला के रेडियंट पब्लिक स्कूल में सुबह प्रार्थना स्थल पर विद्यालय के 1125 छात्र-छात्राओं ने हिमालय बचाओ अभियान के तहत हिमालय को बचाने की प्रतिज्ञा ली। शपथ दिलाते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय कुमार गुप्ता ने कहा कि सरकार को इसके लिए एक बिल पास करना चाहिए, जिससे हिमालय को प्रभावित करने वाले कारकों को रोकने के लिए कानून बनाया जा सके। राजकीय इंटर कॉलेज खदरी खड़कमाफ श्यामपुर में विद्यालय के 330 छात्र-छात्राएं व शिक्षक प्रतिज्ञा लेकर हिमालय बचाओ अभियान का हिस्सा बने। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक डीएस कंडारी, सुधीर दूबे, आरएस पुंडीर और मनोज राणा आदि उपस्थित रहे।

Related posts

सीएम धामी ने किया हरिपुर कलां हरिद्वार में हरि सेवा आश्रम के वार्षिकोत्सव, दशहरा महोत्सव एवं श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में प्रतिभाग

newsadmin

सीएम अध्यक्षता मे हुई नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के निदेशक मण्डल की आठवीं बैठक

newsadmin

हम सबको राज्य के विकास में भागीदार बनना होगा: सीएम

newsadmin

Leave a Comment