उत्तराखण्ड

चेहरे पर साबुन लगाना स्किन के लिए सही होता है या नहीं? जानें इसका प्रभाव

चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए लोग कई प्रयास करते हैं. ऐसे में कुछ लोग साबुन का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं, साबुन का इस्तेमाल करना सही होता है या नहीं?
चेहरे पर साबुन लगाने से कुछ लोगों को नुकसान हो सकता है. ऐसे मैं आप कुछ उपाय कर सकते हैं.
चेहरे को साफ सुथरा बनाने के लिए लोग कई तरह के फेस वॉश और साबुनों का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं, चेहरे पर सीधे साबुन का इस्तेमाल करना स्किन के लिए फायदेमंद होता है या नहीं? आइए जानते हैं इसके बारे में.
सीधे साबुन का इस्तेमाल करना चेहरे के लिए खतरनाक हो सकता है. आमतौर पर चेहरे पर साबुन लगाना सही नहीं होता है. इसका कारण है साबुन में मौजूद कठोर रसायन, जो त्वचा को रूखी और खुजलीदार बनाती है. कुछ साबुन में डिटर्जेंट मौजूद होता है, जिससे त्वचा बेजान बनती है.
साबुन का इस्तेमाल करने से त्वचा पर पिंपल्स होने की संभावना बढ़ जाती है. इसके अलावा त्वचा पर जलन और लालिमा जैसी समस्याएं होने लगती है. साबुन का इस्तेमाल नेचुरल स्किन को नुकसान पहुंचता है. अगर आपकी पहले से ऑइली स्किन है, तो ऑयल फ्री साबुन का इस्तेमाल करें.
अगर आपकी स्किन पर साबुन सूट हो जाती है, तो आप एक दिन में हल्के हाथों से एक या दो बार साबुन का इस्तेमाल कर सकते हैं. चेहरे को साबुन से धोने के बाद मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल जरूर करें. चेहरे को चमकदार बनाने के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए फेस वॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह त्वचा को संतुलित रखने में मदद करेंगे. इसके अलावा क्लींजिंग मिल्क और ऑयल क्लींजर का इस्तेमाल आप कर सकते हैं. ध्यान रहे कुछ लोगों को साबुन से एलर्जी हो सकती है. अगर ऐसा होता है, तो डॉक्टर की सलाह जरूर.

Related posts

छात्रों ने ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण किया

newsadmin

महंगाई-बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेसियों ने निकाली पदयात्रा

newsadmin

जलवायु परिवर्तन की वजह से विभिन्न क्षेत्रों में महंगाई बढ़ने की आशंका : सुभाष गुप्‍ता

newsadmin

Leave a Comment