Uncategorized

गोलीबारी के बाद बस खाई में गिरी; 10 की मौत, 30 से ज्यादा जख्मी

नई दिल्ली( आरएनएस )। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में रविवार को संदिग्ध आतंकवादियों की गोलीबारी के बाद तीर्थयात्रियों से भरी एक बस गहरी खाई में जा गिरी। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है और 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। इस बारे में डीसी रियासी विशेष महाजन ने पुष्टि की।
अधिकारियों ने शुरुआती जानकारी का हवाला देते हुए बताया कि श्री शिव खोड़ी मंदिर जा रहे तीर्थयात्रियों की बस पर पोनी इलाके के तेरयाथ गांव में हमला हुआ। उन्होंने बताया कि बचाव अभियान शुरू किया गया और पुलिस, सेना व अर्धसैनिक बलों के जवान घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
हादसे में 10 की मौत और 33 घायल
एसएसपी रियासी मोहिता शर्मा का कहना है, “शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि आतंकवादियों ने शिवखोड़ी से कटरा जा रही यात्री बस पर गोलीबारी की। गोलीबारी के कारण बस चालक ने बस से संतुलन खो दिया और बस खाई में गिर गई। घटना में 33 लोग घायल हो गए। बचाव अभियान पूरा हो चुका है। यात्रियों की पहचान की अभी पुष्टि नहीं हुई है, वे स्थानीय नहीं हैं।”
बता दें श्री शिव खोड़ी गुफा जिला रियासी में स्थित मंदिर के आधार शिविर रनसू से लगभग 4.0 किलोमीटर दूर स्थित है। यहां देश के अलग-अलग हिस्सों से श्रद्धालु भगवान शिव का दर्शन करने के लिए आते हैं। गुफा की विशिष्ट विशेषता प्राकृतिक रूप से निर्मित 4 फीट ऊंचा ‘शिवजी महाराज लिंगम’ है। गुफा के अंदर पत्थरों पर अंकित अन्य प्राकृतिक देवता भी मौजूद हैं। ये देवता हिंदू देवताओं के 33 करोड़ देवताओं के प्रतीक हैं।
श्री शिव खोड़ी श्राइन बोर्ड का गठन 2003 में किया गया था। इसके बाद 11 फरवरी 2008 को जम्मू-कश्मीर राज्य विधानमंडल ने श्री शिव खोड़ी तीर्थ के बेहतर प्रबंधन, प्रशासन और शासन के लिए एक अधिनियम पारित किया, जिसका नाम था ‘जम्मू और कश्मीर श्री शिव खोड़ी तीर्थ अधिनियम 2008’ रखा गया था।
एक अलग हादसे में खाई में गिरी मिनीबस
जम्मू-कश्मीर के अलग हादसे में मनवाल से गुजरू नगरोटा जा रही एक मिनीबस उधमपुर में बट्टल मोड़ के पास एक पुल से फिसलकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमपुर जोगिंदर सिंह के मुताबिक, सभी घायलों को इलाज के लिए पीएचसी मजालता में स्थानांतरित कर दिया गया है।

Related posts

इन 7 एक्सरसाइज की मदद से दूर करें अपने कंधों का दर्द, कुछ मिनट से ही मिलेगा आराम

newsadmin

देहरादून : युवाओं को सुनहरा मौका देगा अग्निपथ: सीएम

newsadmin

उत्तराखण्ड को “जैविक राज्य“ के रूप में पहचान दिलाने हेतु प्रभावी पहल की जा रही है : सीएम धामी

newsadmin

Leave a Comment