उत्तराखण्ड

गोपेश्वर कॉलेज में नाराज छात्रों ने की तालाबंदी

चमोली, Hamarichoupal,17,02,2023

परीक्षा देने पर भी गैरहाजिर बताने और अंक तालिका में भारी गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए छात्रों ने महाविद्यालय गोपेश्वर गेट पर तालाबंदी कर प्रदर्शन किया। बीए, बीएससी, बीकाम के छात्रों ने कहा कि 2022 से छात्र-छात्राओं की अंकतालिकाओं में गड़बड़ी की गई है। छात्रों ने श्रीदेव सुमन विवि के कुलपति और गोपेश्वर महाविद्यालय के परीक्षा प्रभाग और प्राचार्य के खिलाफ प्रदर्शन किया। छात्रों ने कहा कि परीक्षा देने पर भी अंकतालिका में गैरहाजिर व बिना जांच के फेल किया गया है। शुक्रवार को जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष सूर्य प्रकाश पुरोहित व पूर्व विवि प्रतिनिधि विपिन फरस्वाण के नेतृत्प में तालाबंदी कर अंकतालिकाओं में सुधार करने की मांग की। जिसके बाद सभी छात्र-छात्राओं के द्वारा महाविद्यालय परिसर में अपनी-अपनी अंकतालिकाओं में गड़बड़ी को ठीक करने की मांग की गई। इस मौके पर सुमित असवाल, अंशुल भंडारी, नितिन नेगी, निरज नेगी, लक्ष्मण, कनिष्का भंडारी, मधु, दीपिका, दुर्गा भंडारी, आदि मौजूद रहे

Related posts

नैटवाड़ सांकरी जखोल मोटर मार्ग के सुदृढीकरण कार्य को संस्तुति मिलने पर पुरोला विधायक ने जताया सीएम का आभार

newsadmin

जंगल में घास लेने गई महिला पर हाथी का हमला

newsadmin

एक राज्य, एक प्रवेश के तहत समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण  शुरू

newsadmin

Leave a Comment