हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में जी-20 प्रेसीडेंसी द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत की संकल्पना के अन्तर्गत जनभागीदारी कार्यक्रम के चलते साइकिल रैली का आयोजन किया गया। जिसमे विवि के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के साथ छात्रों ने भी उत्साह पूर्वक भाग लिया। विवि कुलपति प्रो. सोमदेव शतांशु ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साईकिल रैली कुलपति कार्यालय से प्रारम्भ होकर विवि के विभिन्न संकाय से होते हुए दयानन्द स्टेडियम पर खत्म हुई।
कुलपति प्रो. शतांशु ने कहा कि कृत्रिम जीवन पद्वति से प्राकृतिक जीवन पद्वति में आने पर व्यक्ति अधिक प्रसन्न एवं स्वस्थ रह सकता है। कहा कि जी-20 के कार्यक्रम व्यक्ति को स्वस्थ एवं समृद्धवान बनाने की प्रेरणा देते है। दीर्घ जीवन के चार सूत्र देते हुए प्रो. शतांशु ने कहा कि जीवन में प्राकृतिक खानपान एवं वस्त्र को अपनाकर, संसार के कल्याण के लिए एक लक्ष्य का चुनाव करना, अधिकतर प्रसन्न रहना तथा एक हाबी को अपनाकर दीर्घ जीवन अर्जित किया जा सकता है।
साईकिल रैली में प्रो. विवेक कुमार, प्रो. एलपी पुरोहित, प्रो. डीएस मलिक, प्रो. सुरेन्द्र कुमार, प्रो. मंयक अग्रवाल, प्रो. विनय विद्यालंकार, डॉ पूनम पैन्यूली, प्रो. मुदिता अग्निहोत्री, प्रो. मुकेश, डॉ. सुनील पंवार, अनुभव, निष्कर्ष, खेम सिंह थापा, संजीव मिश्रा, दलजीत सिंह, नीरज सिंह, मांगेराम, नारायण सिंह, कुलदीप, राजेन्द्र सिंह आदि ने भाग लिया।