उत्तराखण्ड

गीत-नृत्यों के साथ किया नवागंतुक छात्र छात्राओं का भव्य स्वागत 

 

विकासनगर। दि इंडियन पब्लिक स्कूल राजावाला में विद्यालय सभागर में नये सत्र के छात्र-छात्राओं का धूमधाम से भव्य स्वागत किया गया। स्वागत में छात्र-छात्राओं ने सर्वप्रथम गणेश वंदना के साथ नृत्य गान से कार्यक्रम की शुरूवात की। जिसके बाद पर्यावरण की रक्षा के लिए नृत्य गान प्रस्तुत किया गया। कई समूह नृत्यों गानों से नवागंतुक छात्र-छात्राओं का स्वागत करने के साथ दर्शकों का मनमोह लिया।

राजावाला स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल में नये सत्र के छात्र-छात्राओं स्वागत बड़ी धूमधाम से किया गया। जिसमें शिक्षकों ने भी अपने भजन और गीतों से स्वागत समारोह में चार चांद लगा दिए। विद्यालय के संगीत शिक्षक पुष्कर सिंह ने सूफी गीत प्रस्तुत किया। जिस पर विद्यालय में मौजूद सभी लोगों ने जमकर तालियां बजाई। छात्र-छात्राओं के द्वारा भी एक से एक बढ़कर नृत्य प्रस्तुत किये गए। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि पूर्व प्लेसमेंट डायरेक्टर प्रोफेसर रेणु मट्टू ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अच्छे वातावरण और अच्छे खान पान से ही अच्छे व्यक्तित्व का निर्माण होता है। विद्यालय के संस्थापक चेयरमैन डॉ. आरके सिन्हा ने कहा शुद्ध दूध, जैविक सब्जियां व मिल्लेट्स अन्न के उपयोग से ही लंबी स्वस्थ आयु संभव है। इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य मणि सीवी आदि मौजूद रहे।

Related posts

स्मार्ट स्प्रिचुअल हिल टाउन” के रूप में विकसित होगा बद्रीनाथ: महाराज

newsadmin

जनपद से स्थानांतरित पुलिस निरीक्षकों को दी भावभीनी विदाई

newsadmin

समाज के निर्माण में शिक्षकों की विशेष भूमिका रहती है

newsadmin

Leave a Comment