उत्तराखण्ड

गायन प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में स्पर्श, जूनियर में गर्वित रहे प्रथम

अल्मोड़ा(आरएनएस)।डी शैडो परफॉर्मिंग आर्ट्स एकेडमी, विक्टोरिया क्लब एवं धर्म जागरण समन्वय अल्मोड़ा के तत्वावधान में नृत्य व गायन प्रतियोगिता का प्री ऑडिशन संचालित किया गया था। जिसमें सभी चयनित प्रतिभागियों को तीन दिन की कार्यशाला में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया गया। प्रतियोगिता के फाइनल में 45 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें नृत्य में 28 प्रतिभागियों (जूनियर में 23 और सीनियर में 5) एवं गायन में 15 प्रतिभागियों (जूनियर में 8 और सीनियर में 7) ने अपनी प्रतिभा और कौशल का प्रदर्शन किया। आरंभ सीजन 2 के विजेताओं के नाम नृत्य सीनियर वर्ग में वैशाली चुनियाल ने प्रथम स्थान, काव्या पाण्डे द्वितीय व रश्मि आर्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में रिधिमा बिष्ट प्रथम, इशिता मेहता द्वितीय एवं भूमिका बगड़वाल और सृजना नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं गायन प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में स्पर्श प्रथम, साहिल कुमार द्वितीय और नीलम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं जूनियर वर्ग में गर्वित तिवारी ने प्रथम, दिव्यांश ने द्वितीय और नेहा आर्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आयोजन के समापन के दौरान मुख्य अतिथियों एवं निर्णायक मंडल द्वारा प्रतिभागियों को नगद राशि एवं आकर्षक पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। आरंभ सीजन 2 में मुख्य अतिथि के रूप में प्रभात लाल साह गंगोल, राजेश बिष्ट, डॉक्टर महेंद्र माहरा मधु, अति विशिष्ट अतिथि अरविंद चंद्र जोशी, मदन रावत, निकेश उपाध्याय आदि मौजूद रहे। आयोजन की अध्यक्षता त्रिभुवन गिरी जी महाराज द्वारा की गई और कार्यक्रम के मार्गदर्शक के रूप में मनमोहन चौधरी, डॉ जीवन मपवाल, मनोज सिंह पवार ने भूमिका निभाई। प्रतियोगिता के निर्णायक पैनल में नृत्य में रवि मेसी कश्यप, राजेंद्र तिवारी, गोकुल बिष्ट, बिमला बोरा, एवं गायन में डॉ रेखा सिलोरी, मनीषा भट्ट गुरुरानी, लोक गायक दीवान सिंह मौजूद रहे।

Related posts

हरिद्वार : रुड़की में बंधक बनाकर किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म

newsadmin

नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय बालिका छात्रावास में बेसहारा और निर्धन बच्चों के बीच पहुंचे सीएम धामी

newsadmin

औली में शुरू हुआ भारत-कजाकिस्तान संयुक्त सैन्य अभ्यास काजिंद उत्तराखंड    

newsadmin

Leave a Comment