उत्तराखण्ड

गर्मी बढ़ने के साथ अस्पतालों में बढ़ रहे मरीज

देहरादून। दून में गर्मी बढ़ने के साथ लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है। गर्मी से लोगों का बीपी बढ़ रहा है, चिड़चिडेपन के शिकार हो रहे हैं और उनका पेट का सिस्टम गड़बड़ा रहा है। दून के अस्पतालों में ऐसे मरीजों की भरमार है। दून एवं कोरोनेशन अस्पतालों की इमरजेंसी में मरीजों की संख्या 40 फीसदी तक बढ़ गई है। दून अस्पताल की इमरजेंसी में पिछले 24 घंटे में 250 और कोरोनेशन में 200 मरीज पहुंचे। दून में ईएमओ डा. अमित अरुण, डा. प्रशांत चौधरी, डा. नवजोत सिंह ने मरीजों को देखा, उन्होंने बताया कि इनमें से 70 फीसदी मरीज उल्टी, दस्त और पेट दर्द की समस्याएं लेकर आ रहे हैं। सीओपीडी, टीबी के मरीजों की तबीयत बिगड़ने से इमरजेंसी में पहुंच रहे हैं। पहले 24 घंटे में 150 से 170 मरीज पहुंचते थे, अब संख्या 250 पहुंच गई है। तीनों शिफ्ट में 35 मरीज भर्ती करने पड़े हैं। कोरोनेशन अस्पताल में ईएमओ डा. मनीष शर्मा, डा. प्रताप गहतोड़ी, डा. गौरांग जोशी ने मरीजों को देखा। बताया कि डिहाइड्रेशन के चलते मरीजों को अस्पताल पहुंचना पड़ रहा है। पेट दर्द, लूज मोशन वाले मरीजों की भरमार है, शुगर बिगड़ जा रही है। एक महिला की शुगर बिगड़ने से जैसे तैसे उसकी जान बचाई। भर्ती मरीजों को ग्लूकोज लगातार चढ़ानी पड़ रही है। किड़नी पर असर देखा जा रहा है।
चिड़चिडापन बढ़ा, मानसिक रोगी भी परेशान
जिला अस्पताल की मनोचिकित्सक डा. निशा सिंघला ने बताया कि गर्मी में मानसिक रोगी भी परेशान है। गर्मी में कुछ हिस्से में डोपामिन रसायन कम हो जाता है, कुछ में बढ़ जाता है। इस असंतुलन से शक, उन्माद और आक्रोश पैदा होता है, व्यक्ति हिंसक हो सकता है। सिरोटोनिन रसायन के असंतुलन से निराशा का भाव आता है। मानसिक रोगियों को सलाह दी गई है कि वह अपनी मर्जी से दवा न छोड़े। परिवार में अच्छा माहौल रखें। अच्छी नींद लें, धूप में जाने से बचें।
वरिष्ठ फिजिशियन डा. प्रवीण पंवार और डा. कुमार जी कौल ने कहा कि कड़ी धूप में बाहर कतई न निकलें। खूब पानी पिएं, ध्यान रहें पानी प्रदूषित न हो। नमक-चीनी का घोल साथ रखें और बीच-बीच में सेवन करें। खाने-पीने का समय सही रखें। तरल पेय व फल अधिक लें। पानी का अधिक इस्तेमाल करें। गर्मी में निकलना पड़े तो शरीर को ढ़ककर रखें।
दून में दिन के अलावा रात को भी गर्मी से बेहाल
देहरादून। देहरादून में गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिल रही है। दिन में सूरज की तेज धूप सितम ढ़ा रही है। वहीं रात में भी सुकून नहीं मिल पा रहा है। रविवार को दून का अधिकतम तापमान 37.9 डिग्री दर्ज किया गया। जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा रहा। वहीं रात का तापमान भी सामान्य से दो डिग्री ज्यादा 24.8 डिग्री पहुंच गया। लोगों को दिन रात में गर्मी से राहत नहीं मिलने पर उन्होंने पानी वाले पर्यटक स्थलों एवं स्वीमिंग पूल का रुख किया। गर्मी की वजह से कई सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। पूरे दिन लोग गर्म हवाओं से बचने को मुंह एवं हाथों समेत सिर पर कपड़ा रखे दिखाई दिए। लोगों ने एसी एवं कूलरों का सहारा लिया। पंतनगर में 37.4, मुक्तेश्वर में 24.2 एवं नई टिहरी में 27.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

Related posts

हर बार सीने में दर्द हार्ट अटैक नहीं होता, हो सकती है फेफड़ों से जुड़ी ये बीमारी

newsadmin

काशीपुर : नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप

newsadmin

मुख्यमंत्री ‘इन्वेस्ट इन उत्तराखण्ड’ अभियान के तहत सोमवार को दुबई एयरपोर्ट पर

newsadmin

Leave a Comment