उत्तराखण्ड

कौसानी की पहचान पूरे विश्व में विख्यात: देव

बागेश्वर(आरएनएस)। जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने कहा कि कौसानी की पहचान पूरे विश्व में विख्यात है। यहां आने वाला पर्यटक दोबारा आने का वादा जरूर करता है। अनासक्ति आश्रम, पंथ बिथिका जैसे ऐतहासिक स्थल यहां स्थापित हैं। इन स्थलों को देखने के लिए देश के कोने-कोने से पर्यटक यहां आते हैं। उन्हें हर सुविधा मुहैया कराई जाएगी। यह बात उन्होंने जिला पंचायत गेस्ट हाउस के गेट व दो कमरों के लोकार्पण के दौरान कही। जिपं अध्यक्ष देव ने कहा कि जिला पंचायत का गेस्ट हाउस बहुत बेहतरीन जगह पर बना है। इसे पंचायत ने लीज पर दिया है। तीन कमरे जिला पंचायत के पास हैं। इसमें दो सदस्यों तथा एक अध्यक्ष के लिए आरक्षित है। लीज धारक पूरन दौसाद ने जिपं अध्यक्ष को क्षेत्र की समस्या से भी अवगत कराया। उन्होंने कहा कि सड़क, बिजली तथा पानी की समस्या से यहां आने वाले पर्यटक भी परेशान रहते हैं। गेस्ट हाउस तथा अनासक्ति आश्रम के पास देवदार के पेड़ काफी बड़े हो गए हैं। इस कारण यहां आने वाले पर्यटकों की हिमालय का व्यू ठीक से नहीं दिख रहा हे। उन्होंने पेड़ों की लॉपिंग करने की मांग की है। इस मौके पर जिपं सदस्य जर्नादन लोहनी, गोपाल सिंह किरमोलिया, जेसी आर्या, सुनील दौदास, भावना दोसाद आदि मौजूद रहे।

Related posts

केदारनाथ धाम में मोबाइल नेटवर्क नहीं आने से यात्री परेशान

newsadmin

चारधाम यात्रा पर जाने वाले सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं : धामी

newsadmin

जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक आयोजित

newsadmin

Leave a Comment