उत्तराखण्ड

कोटद्वार में केंद्रीय गृह मंत्री के खिलाफ किया प्रदर्शन

कोटद्वार(आरएनएस)। गुरुवार को महानगर कांग्रेस कमेटी, यूथ कांग्रेस व जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी और इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी के विरोध में झंडा चौक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने संविधान के माध्यम से सभी वर्गों को समान अधिकार देने की नींव रखी थी। उनकी विचारधारा पर की गई टिप्पणी संविधान और लोकतंत्र का अपमान है। कांग्रेस नेताओं ने स्पष्ट किया कि वे संविधान और बाबा साहेब के सम्मान की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेंगे। मौके पर गृहमंत्री से टिप्पणी पर माफी की मांग की गई और संविधान की गरिमा को बनाए रखने का संकल्प लिया गया। पुतला दहन करने वालों में महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय मित्तल, यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय रावत, जिला कांग्रेस अध्यक्ष विनोद डबराल, धीरेंद्र सिंह बिष्ट, गणेश नेगी, महावीर सिंह रावत, डा. चंद्रमोहन खर्कवाल, सुदर्शन रावत, हेमचंद पंवार, शूरवीर खेतवाल और सुनील सेमवाल सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।

Related posts

सीएम धामी ने किए उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित समाज कल्याण विभाग के अन्तर्गत 26 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान  

newsadmin

उत्तराखंड में कोरोना के 294 नए केस

newsadmin

खाली पेट लौकी का जूस क्यों पीते हैं लोग? एक नहीं कई हैं फायदे

newsadmin

Leave a Comment