उत्तराखण्ड

कार्यशाला के समापन किये विभिन्न प्रकार के योग  

नई टिहरी(आरएनएस)।  टिहरी परिसर एसआरटी में बीएड संकाय के तीन दिवसीय योग कार्यशाला के समापन पर छात्रों ने विभिन्न प्रकार के योग किए। नई शिक्षा नीति के तहत योग कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला को लेकर आयोजक शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्षा प्रो. सुनीता गोदियाल ने बताया कि यह कार्यशाला छात्र-छात्राओं के लिए नई शिक्षा नीति के तहत आयोजित की गई। इसे भी विभिन्न पाठ्यक्रम में सम्मिलित कर दिया गया है और योग शिक्षा को बीएड पाठ्यक्रम में भी दो क्रेडिट के रूप में रखा गया है। जिसके तहत प्रथम और द्वितीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को योग कार्यशाला आयोजित कर योग का प्रशिक्षण दिया गया है। भविष्य में भी इस प्रकार की कार्यशालयों का आयोजन किया जाता रहेगा। समापन पर भी कार्यशाला सुबह 8 से 9 बजे तक परिसर के मैदान में आयोजित हुई। जिसमें शिक्षा विभाग के बीएड द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। कार्यशाला में बीएड चतुर्थ सेमेस्टर की प्रशिक्षु संजना गुर्जर ने योग शिक्षिका के रूप में प्रशिक्षण दिया। कार्यशाला में सूर्य नमस्कार, कपाल भाति, वृक्षासन, ताड़ासन, सूक्ष्म व्यायाम इत्यादि योगासन कराये गये। सभी प्रशिक्षुओं ने इन सभी योगासनों को ध्यान से करते हुए अनुसरण किया। इस अवसर पर कार्यशाला के संयोजक डॉ मनोज नौटियाल, नेहा, दुर्गेश गौड़, प्रज्ञा पांडेय, सौरभ, रामकृष्ण, कमलेश, दीक्षा, नामिका, निखिल, गणेश आदि मौजूद रहे।

Related posts

30 नवंबर तक सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त न बनाने वाले अफसरों पर होगी सख्त कार्रवाई

newsadmin

मानसून के दौरान आपकी फिटनेस के लिए 7 इनडोर व्यायाम

newsadmin

नेपाल में हुई एथलेटिक चैंपियनशिप में लक्सर के खिलाड़ियों ने जीते 6 स्वर्ण पदक

newsadmin

Leave a Comment