मनोरंजन

कवि गुरुदीन वर्मा को प्रेरणा की बधाई – संगम त्रिपाठी

utkarshexpress.com , जबलपुर – सुप्रसिद्ध कवि शिक्षाविद्  गुरुदीन वर्मा आजाद पिण्डवाड़ा राजस्थान को वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकार्ड पुरस्कार 2022 दिया गया जो कि एक उपलब्धि है। कवि गुरुदीन वर्मा आजाद ने अभी तक 2700 रचनाएं लिखी है और सतत विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं एवं समाचार पत्रों में नित प्रकाशित उनकी रचनाएं एक महान उपलब्धि है जो उनकी सक्रियता को स्वयं सिद्ध करती है।

कवि गुरुदीन वर्मा आजाद कई संस्थाओं में पदस्थ है व सक्रिय भूमिका निभाते हुए साहित्य सेवा में संलग्न है। उनकी सक्रियता ही है कि नित विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित उनकी रचनाएं समाज को ऊर्जा प्रदान कर रही है। प्रेरणा हिंदी प्रचार सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी, राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह किरार, राष्ट्रीय प्रवक्ता जयदीप खरे आदि ने कवि गुरुदीन वर्मा आजाद को वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकार्ड पुरस्कार प्राप्त होने पर बधाई दी है व उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए साहित्य प्रकाश को ऐसे ही बिखेरने की प्रेरणा दी है।

Related posts

गजल – रीतू गुलाटी

admin

गीत — अनुराधा पाण्डेय

admin

गजल – ऋतू गुलाटी

admin

Leave a Comment