उत्तराखण्ड क्राइम

कलयुगी पिता नाबालिग बेटी से दुराचार के मामले में गिरफ्तार

विकासनगर, Parvatsankalp,27,02,2023

थाना क्षेत्र सेलाकुई के अंतर्गत एक पिता को पुलिस ने अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ दुराचार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। थाना क्षेत्र के अंतर्गत किराये के मकान पर पति व बच्चों के साथ रह रही महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह उत्तर प्रदेश की मूल निवासी है। बताया कि उसकी बेटी का जन्म वर्ष 2004 में हुआ था। वर्ष 2020 से उसके पति ने उसकी नाबालिग बेटी के साथ जबरन अवैध सबंध बनाये। तब से लेकर आरोपी पति बेटी के साथ लगातार दुराचार कर रहा है। जब विरोध किया तो पति ने दुबारा बेटी के साथ ऐसा न करने की कसम खाई और परिवार से माफी मांगी। लेकिन उसके बाद पति फिर से नशे की हालत में आकर बेटी से दुराचार करने लगा। तहरीर में बताया कि अब आरोपी पति विरोध करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देता है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुराचार, पोक्सो ऐक्ट व जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज कर दिया है। थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि आरोपी को रविवार रात को ही गिरफ्तार कर दिया। जिसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

Related posts

8 संकेत बताते हैं कि आपके शरीर में हो गई है पानी की कमी, जानें क्या करें

newsadmin

सीएस राधा रतूड़ी ने उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम को आधी-अधूरी एवं गुणवत्ताहीन निर्माणधीन आईटीआई भवनों के मामले में तत्काल नोटिस जारी करने के निर्देश दिए

newsadmin

देहरादून : बेटा न होने से गुस्साए पिता ने कर दी दो मासूम बेटियों की हत्या

newsadmin

Leave a Comment