उत्तराखण्ड

कट्टे बनाने की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर स्वाहा  

रुड़की(आरएनएस)।  सुबह सवेरे एक कंपनी में भीषण आग लग गई। आग लगने की जानकारी आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड की टीम को दी।सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया गया है कि जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक फैक्ट्री में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया था।गनीमत यह रही इस दौरान किसी तरह की जानहानि नहीं हो पाई है। पुलिस फैक्ट्री में आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में देवबंद रोड स्थित शिव शक्ति इंटरप्राइजेज एवं जे आर इंटरप्राइजेज नामक पैकिंग कट्टे बनाने की फैक्ट्री है। सुबह अचानक फैक्ट्री में आग लग गई। बताया गया है की फैक्ट्री में आग ने अचानक से बड़ा विकराल रूप धारण कर लिया। आसपास के लोगों ने मामले जानकारी दमकल विभाग की टीम को दी। जानकारी लगने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग का विकराल रूप देखते हुए फायर यूनिट भगवानपुर एवं फायर स्टेशन मायापुर से भी दो फायर मोटर फायर इंजन मंगवाए। आधा दर्जन से अधिक गाड़ी दमकल विभाग की मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अति ज्वलनशील पदार्थ प्लास्टिक का सामान बनने के कारण फायर यूनिटों को काफी मेहनत करनी पड़ी। बताया गया है कि जब तक फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया तब तक फैक्ट्री में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। आग से किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। प्रथम दृष्टि आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट माना रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इस संबंध में सीओ मंगलौर बीएस चौहान का कहना है कि आग लगने के कारण लाखों के नुकसान हुआ है। पुलिस फैक्ट्री में आग लगने के कर्म की जांच कर रही है।

Related posts

मुख्यमंत्री ने टनकपुर, बनबसा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया स्थलीय व हवाई निरीक्षण, बाढ़ प्रभावितों से मिलकर सुनी समस्याएं  

newsadmin

उत्‍तराखंड के नए मुख्‍यमंत्री के रूप में चल रहे नामों में केवल एक महिला विधायक का नाम भी आगे

admin

तमंचा दिखाकर कार लूटने के तीन आरोपी गिरफ्तार  

newsadmin

Leave a Comment