उत्तराखण्ड

ऐपण के जरिए कला संरक्षण के साथ ही रोजगार प्रदान कर रही एकता

अल्मोड़ा(आरएनएस)।  सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के लिए विख्यात अल्मोड़ा शहर की एक ऐपण कलाकार एकता आर्या द्वारा इस कला को संरक्षित एवं व्यवसायिक रूप देने में अपना अभूतपूर्व योगदान दिया जा रहा है। बचपन से ही आर्ट एवं इसकी कई विधाओं के प्रति लगन एवं रूचि रखने वाली एकता आज एक उभरती हुई ऐपण कलाकार के रूप में सामने आयी है। जिला विकास कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐपण कला को उद्यम के रूप में अपनाने से वह मासिक रूप से लगभग 30 हजार की धनराशि अर्जित कर रही हैं, साथ ही 5 से 6 महिलाओं को भी रोजगार प्रदान कर रही हैं। एकता की कला को बढ़ाने एवं एक उद्यम का रूप देने के लिए अल्मोड़ा शहर के हवालबाग स्थित ग्रामीण व्यवसाय इन्क्यूबेटर हवालबाग द्वारा विभिन्न तरह के ऑनलाईन प्रशिक्षण, उद्यम आधार, जीएसटी पंजीकरण आदि की सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। इन्क्यूबेटर सेन्टर ने एकता के उत्पादों का फोटोशूट एवं उत्पाद विवरण लिखने में भी सहयोग प्रदान करवाते हुए उन्हें लिंघम, अमेजन कारीगर आदि ऑनलाईन माध्यमों में सूचीबद्ध करवाया है। विगत माह इनके उत्पादों को जीआई टैग भी उपलब्ध करवाया जा चुका है। इन्क्यूबेटर सेन्टर द्वारा एकता को वर्ष 2022 में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में देहरादून में आयोजित गुल्लक कार्यक्रम में भी प्रतिभाग किया गया जहाँ उन्हें सराहना के साथ 25 हजार की धनराशि बतौर अनुदान प्राप्त हुई।  ग्रामीण व्यवसाय इनक्यूबेटर, हवालबाग द्वारा प्रदान किये गये सहयोग एवं एकता के आत्मविश्वास एवं मेहनत का ही परिणाम है कि आज एकता एक सफल उद्यमी के रूप में उभर कर आयी हैं। अपने उत्पादों को वह स्थानीय, आनलाईन, प्रदर्शनियों एवं मेलों आदि में विक्रय कर रही हैं।

Related posts

मैं हूं मोदी का परिवार : विपक्ष का विरोध हास्यास्पद अवधेश कुमार

newsadmin

अल्मोड़ा : सरकार के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन शुरू  

newsadmin

सीएम  धामी ने किया पिपलेश्वर मंदिर, क्लेमेनटाउन में आयोजित भव्य शोभायात्रा में प्रतिभाग

newsadmin

Leave a Comment