उत्तराखण्ड क्राइम

एसिड अटैक का आरोपी गिरफ्तार

रुड़की,14,03,2023

 

बहनों पर एसिड अटैक करने वाले आरोपी को पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। जिसे मंगलवार को चालान करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। शहर क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि 11 मार्च की रात में वह अपनी बहन के साथ चिकित्सक के यहां से दवा लेकर लौट रही थी। रास्ते में बाइक सवार युवक ने उसकी बहन और उस पर एसिड अटैक कर दिया। इससे उसकी बहन के कपड़े झुलस गए थे। साथ ही उसके शरीर पर तेजाब लगने से घाव बने थे। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने नामजद आरोपी को मुकदमा दर्ज करने के बाद हिरासत में लिया था। उससे पूछताछ की गई। एसपी क्राइम रेखा यादव ने भी सोमवार की शाम मंगलौर कोतवाली पहुंचकर दोनों बहनों से जानकारी ली थी।

Related posts

हेरिटेज टूरिज्म गाइड का प्रशिक्षण दिया

newsadmin

सीएम धामी ने  स्व. चंद्रशेखर भट्टेवाले के आवास पर जाकर श्रद्धांजलि  दी

newsadmin

13 सूत्रीय मांगे पूरी करने की मांग

newsadmin

Leave a Comment