उत्तराखण्ड कारोबार

ऋषिकेश : फल-सब्जी के बढ़ते दामों पर कांग्रेस का प्रदर्शन

ऋषिकेश(आरएनएस)।  फल-सब्जी के दामों में बेतहाशा वृद्धि पर शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। हाथ में फल-सब्जी लेकर कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। नारेबाजी करते हुए दामों को नियंत्रित करने की मांग को लेकर कृषि मंत्री गणेश जोशी को एक ज्ञापन भी भेजा। शनिवार दोपहर कांग्रेस कार्यकर्ता हरिद्वार रोड स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति कार्यालय पहुंचे। सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन्होंने फल-सब्जियों के बढ़ते दामों को लेकर गुस्सा जाहिर किया। कांग्रेस नेता मदनमोहन शर्मा ने कहा कि दिन-प्रतिदिन खाद्य पदार्थों के दाम तीव्र गति से बढ़ रहे हैं, जिससे आर्थिक रूप से तंग लोगों को दो वक्त की रोटी भी ठीक से नसीब नहीं हो पा रही है। खासकर फल-सब्जियों के दामों में एकाएक बढ़ोतरी ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी है। बावजूद, दामों का नियंत्रित करने के लिए न तो प्रशासन और न ही कृषि उत्पादन मंडी समित अफसर कोई कार्रवाई करते दिख रहे हैं। शैलेंद्र बिष्ट ने कहा कि बढ़ोतरी से लोगों का त्यौहार में सब्जी खाना और खिलाना मुसीबत बन गया है। पूर्व की भांति मंडी समिति की जरूरत है कि वह स्टॉल लगाकर किफायती दामों में लोगों को फल-सब्जी उपलब्ध कराने का प्रयास करे। मांग को लेकर उन्होंने मंडी समिति सचिव के माध्यम से कृषि मंत्री को ज्ञापन भी भेजा। प्रदर्शनकारियों में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राकेश मियां, संजय गुप्ता, मनीष शर्मा, जयेंद्र रमोला, ललित मोहन मिश्रा, चंदन पंवार, राकेश अग्रवाल, राधा रमोला, शकुंतला शर्मा, लक्ष्मी शर्मा, देवेंद्र प्रजापति, कमलेश शर्मा, ऋषि सिंघल, ब्रिज बहुगुणा, ऋषि पोसवाल, सौरभ वर्मा, गौरव राणा, इमरान सैफी, हिमांशु जाटव, राजकुमार, अंशुल रावत, सूरत सिंह कोहली, रविंद्र भारद्वाज, मनीष जाटव, विनोद रतूड़ी, राजेंद्र कोठारी, हिमांशु कश्यप आदित्य झा, मानसी सती आदि शामिल रहे।

Related posts

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली उत्तराखंड सदन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात का 101वां संस्करण सुना।

newsadmin

मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री मोदी से भेंट कर उन्हें तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनने पर दी शुभकामनाएं  

newsadmin

बारिश और बर्फबारी से फसलों को नुकसान

newsadmin

Leave a Comment