उत्तराखण्ड क्राइम

ऋषिकेश : नेपाल के यात्री से लूट के मामले में चार शातिर गिरफ्तार  

ऋषिकेश(आरएनएस)।  नेपाल के यात्री से लूट के मामले में पुलिस ने गुरुवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक महिला भी शामिल है। गिरफ्तार सभी आरोपी मूलरूप से नेपाल के ही रहनेवाले हैं। तलाशी में पुलिस को आरोपियों के कब्जे से लूटी गई नगदी भी बरामद की है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक यात्री धर्मराज मल्ल निवासी ग्राम तुमचा, जिला हुमला, नेपाल आठ जुलाई को ऋषिकेश पहुंचा था। यहां नेपाल जाने के लिए वह ऋषिकेश रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन का इंतजार कर रहा था। शिकायत में धर्मराज ने बताया कि इसी दौरान नेपाल मूल की एक महिला और तीन युवक उसके पास आकर रुके। उन्होंने नेपाल जाने का जिक्र करते हुए विश्वास में लिया। नजदीक ही इंदिरानगर स्थित एक ढाबे में ले गए। यहां खाने में चारों ने नशीला पदार्थ मिला दिया। खाना खाने के कुछ देर बाद ही वह बेहोश हो गया। होश में आने पर जेब से 20 हजार रुपये नगदी गायब मिली। एसएसआई उत्तम रमोला ने बताया कि शिकायत पर आरोपी जमुना देवी निवासी सर्वहारानगर, ऋषिकेश, सदानंद धमाला निवासी प्रेमनगर बाजार, डोईवाला, पूरण सिंह निवासी मिस्सरवाला, डोईवाला व गगन बहादुर शाह निवासी ग्राम पचाल, कालीकोट, नेपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। जुमना, पूरण और सदानंद भी मूलरूप से नेपाल के निवासी हैं। पूछताछ में आरोपियों ने नेपाल के लोगों से मेलजोल बढ़ाकर उन्हें लूटने का जुर्म कबूल किया है। तलाशी में 5,700 रुपये बरामद हुए हैं

Related posts

उत्‍तराखंड में भाजपा का नेता विधायक दल चुनने के लिए रविवार को विधायक दल की हो सकती बैठक

admin

डीएम एवं एसएसपी ने  किया मसूरी में यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था को लेकर संयुक्त निरीक्षण

newsadmin

पौड़ी : पोखड़ा रेंज से सटे हुए फरसाड़ी के जंगल धधक रहे  

newsadmin

Leave a Comment