उत्तराखण्ड

ऋषिकेश : टीबी के 300 रोगियों को लिया गोद

ऋषिकेश। स्वामीराम हिमालयन विश्वविद्यालय ने केंद्र सरकार की ओर से संचालित प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत 300 रोगियों को गोद लिया है। इन्हें पोषाहार सहित उपचार एवं जांच में सहयोग किया जा रहा है। शनिवार को अभियान का शुभारंभ करते हुए कुलाधिपति डॉ. विजय धस्माना ने कहा कि संस्थान ने 1000 टीबी रोगियों को गोद लेने का लक्ष्य रखा है। इसमें अभी 300 टीबी रोगियों को एक वर्ष तक प्रत्येक माह हाई प्रोटीन न्यूट्रीशन किट दी जायेगी। साथ ही इन रोगियों के उपचार एवं जांच में सहयोग भी किया जाएगा। ग्राम्य विकास संस्थान, कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग एवं श्वसन एवं छाती रोग विभाग संयुक्त रूप से इस कार्यक्रम का संचालन करेंगे। इस कार्यक्रम का संचालन विवि आस संस्था के साथ मिलकर पूरे वर्ष टीबी रोगियों की स्वास्थ्य देखभाल के लिए करेगा। कुलपति डॉ. विजेन्द्र चौहान ने कहा कि टीबी मुक्त भारत केवल अस्पताल अकेले नहीं कर सकते है। इसके लिए सामाजिक संस्थानों, व्यक्तियों और विशेषज्ञों को आगे आकर योगदान देना होगा। उपजिला चिकित्साधिकारी डॉ. चंदन सिंह रावत ने विवि की इस कार्यक्रम सहभागिता पर प्रशंसा करते हुये अपेक्षित सहयोग देने की बात कही। ग्राम्य विकास विभाग के उपनिदेशक डॉ. राजीव बिजल्वाण ने कहा कि अभियान के तहत डोईवाला से 50, ऋषिकेश से 150 व बहादराबाद के 100 टीबी रोगियों को प्रथम चरण में पोषाहार सहित उपचार एवं जांच की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। इससे पूर्व कार्यक्रम में कुलाधिपति डॉ. विजय धस्माना ने टीबी रोगियों को हाई प्रोटीन युक्त न्यूट्रीशन किट का वितरण किया। मौके पर डॉ. जयंती सेमवाल, डॉ. राखी खण्डूरी, आस संस्था की लक्ष्मी और हेमलता आदि उपस्थित रहे।

Related posts

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने किया राजभवन परिसर स्थित ट्यूलिप गार्डन का निरीक्षण

newsadmin

दांतों की साफ-सफाई से कम होता है सिर और गर्दन के कैंसर का खतरा, शोध में हुआ खुलासा

newsadmin

उत्तराखण्ड : घर में अकेली महिला से दुष्कर्म

newsadmin

Leave a Comment