उत्तराखण्ड

ऊनी कपड़ों की अच्छी से देखभाल के लिए अपनाएं ये 5 असरदार तरीके

सर्दी का मौसम शुरू हो गया है और अब लोगों ने ठंड से बचने के लिए ऊनी कपड़े भी निकालना शुरू कर दिया है।हालांकि, ऊनी कपड़ों को एक साल बाद अलमारी से निकालने से उनमें से बदबू आने लगती है। साथ ही उनकी ठीक तरीके से देखभाल नहीं करने पर उनकी चमक भी फीकी हो जाती है।आइये आज ऊनी कपड़ों की अच्छे से देखभाल और उनमें से आने वाली बदबू को दूर करने के असरदार तरीके जानते हैं।
ऊनी कपड़ों को धूप में रखें
सर्दी के मौसम में ऊनी कपड़ों से एक अजीब-सी बदबू आती रहती है। इसे दूर करने के लिए सबसे आसान तरीका है कि इन्हें धूप में रखा जाए।इसके लिए सर्दी में जैसे ही धूप निकले वैसे ही अपनी अलमारी से ऊनी कपड़ों को निकालकर कुछ देर के लिए धूप में रख दें।ऐसा करने से कपड़ों की बदबू अपने आप गायब हो जाएगी और कपड़े बैक्टीरिया मुक्त हो जाएंगे।
बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल
ऊनी कपड़ों की बदबू से छुटकारा पाने और उन्हें सही स्थिति में रखने के लिए बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।जब आप कपड़ों को धूप में सूखा लें तो फिर बेकिंग सोडा को एक पोटली में बांधकर इन कपड़ों के बीच में रख दें।इससे आपके ऊनी कपड़े बदबू रहित और बैक्टीरिया मुक्त रहेंगे।ऊनी कपड़ों को खराब होने से बचाने के लिए इन तरीकों को अपनाएं।
एसेंशियल ऑयल भी है कारगर
ऊनी कपड़ों को खुशबूदार बनाए रखने के लिए एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आप अपना कोई भी पसंदीदा एसेंशियल ऑयल चुन सकते हैं।जब आप ऊनी कपड़े पानी में धोएं तो उसमें अच्छी खुशबू वाले एसेंशियल ऑयल की 4-5 बूंदें मिला लें।इससे धोने के बाद भी आपके ऊनी कपड़ों में महक बरकरार और बदबू दूर रहेगी।कपड़ों की अच्छी देखभाल के लिए इन हैक्स को भी आजमाएं।
हाथों से धोएं ऊनी कपड़े
ऊन आमतौर पर गंध-प्रतिरोधी, क्रीज-प्रतिरोधी और दाग-प्रतिरोधी होती है, इसलिए ऊनी कपड़ों को कम धोना चाहिए।इसके अलावा जब भी आप इन कपड़ों को धोएं, तब इन्हें वॉशिंग मशीन की बजाय अपने हाथों से ही धोएं।इन्हें धोने के लिए विशेष रूप से सर्दियों के कपड़ों के लिए बनाए गए डिटर्जेंट का ही इस्तेमाल करें और धोने से पहले इन्हें 5 मिनट के लिए पानी में भिगो दें।याद रखें कि इन कपड़ों को ठंडे पानी से ही धोना है।
लिंट रिमूवर ब्रश का करें इस्तेमाल
सर्दियों में ऊनी कपड़ों और कोट को अच्छी स्थिति में रखने के लिए उनकी सही देखभाल करना बहुत जरूरी है, लेकिन कई बार इन कपड़ों में रोएं आ जाते हैं और धूल जम जाती है।इसके लिए आप लिंट रिमूवर ब्रश का इस्तेमाल करें। किसी भी ऊनी कपड़े या कोट को पहनने से पहले और बाद में उसे लिंट रिमूवर ब्रश से साफ करें ताकि उसकी चमक बनी रहें और वह नया दिखे।

Related posts

कोविड पर प्रभावी नियंत्रण के लिए राज्य में बूस्टर डोज लगाने के लिए अभियान चलाया जाए- मुख्यमंत्री

newsadmin

सर्दियों में घटाना चाहते हैं वजन, तो वेट लॉस के साथ ही इन वजहों से डाइट में शामिल करें पपीता

newsadmin

स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह की अध्यक्षता में हुई पीसीपीएनडीटी की प्रदेश स्तरीय कार्यशाला  

newsadmin

Leave a Comment