उत्तराखण्ड क्राइम

उत्तराखण्ड : युवती से दुष्कर्म के आरोपी के मोबाइल में कई राज

12,05,2023

 

हल्द्वानी। युवती से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपी के मोबाइल में कई राज छुपे हुए हैं।

मुखानी थाना क्षेत्र में बुधवार को एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था। युवती ने आरोपी पर धर्म और पहचान छुपाने, गुमराह करने, कई बार शारीरिक शोषण करने और शिकायत करने की बात कहने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। गुरुवार देररात थाने में चले हंगामे के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। बताया जा रहा है कि आरोपी एक मॉल में महज 15 हजार की नौकरी करता है, लेकिन उसके पास लग्जरी कार और बुलेट है। आशंका जताई जा रही है कि युवक नौकरी की आड़ में कई अन्य धंधों में लिप्त था। साथ ही प्राथमिक जांच में सामने आया है कि युवक के मोबाइल में कई अन्य युवतियों के नंबर, फोटा व वीडियो मिले हैं, जिनके दम पर वह युवतियों को ब्लैकमेल किया करता था। इसके अलावा युवक का आधार कार्ड भी नकली होने की बात सामने आ रही है। मामले में मुखानी एसओ रमेश बोहरा ने बताया कि मोबाइल और आधार कार्ड पुलिस के कब्जे में हैं। मामले की तफ्तीश की जा रही है।

Related posts

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित, 10वीं में छात्र और 12वीं में छात्रा बनी टॉपर

newsadmin

राज्य में मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना शुरू की जायेगी: मुख्यमंत्री

newsadmin

मनोरंजन : सनी देओल की गदर 2 का शानदार प्रदर्शन जारी, कमाई 300 करोड़ की ओर

newsadmin

Leave a Comment