उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में निवेश बढ़ाने को हो रहे विशेष प्रयास : धामी

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि राज्य में निवेश को बढ़ाने के लिए सरकार विशेष प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की ओर से इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने शनिवार को मुख्य सेवक सदन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान औद्योगिक विकास योजना के तहत केंद्र सरकार से उद्यमियों के लिए स्वीकृत सब्सिडी का डिजिटल हस्तांतरण किया। इस दौरान 40 औद्योगिक इकाइयों के लिए मंजूर की गई 90 करोड़ की धनराशि उनके खातों में भेजी गई। मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि केंद्र सरकार की औद्योगिक विकास योजना के तहत उत्तराखंड में उद्योगों की स्थापना के लिए संयत्र व मशीनरी पर किए गए निवेश पर 30 प्रतिशत की दर से अधिकतम पांच करोड़ तक की सब्सिडी दी जाती है। उन्होंने राज्य में उद्योगों की स्थापना में सहयोग के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया।
इंवेस्टर्स समिट से पहले धरातल पर उतरेगा निवेश
मुख्यमंत्री धामी ने इस दौरान कहा कि राज्य में इंवेस्टर्स समिट के तहत अभी तक 55 हजार करोड़ से अधिक के करार हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि जो करार हो चुके हैं ,उन्हें दिसंबर में होने वाले इंवेस्टर्स समिट से पहले धरातल पर उतारने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बैठकों में जो सुझाव प्राप्त हो रहे हैं उन पर अमल किया जाए। उन्होंने निवेश प्रस्तावों का आंकलन करने के भी निर्देश दिए।

रोजगार बढ़ाने वाले सेक्टर पर फोकस

इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने ऐसे निवेश पर फोकस करने पर जोर दिया जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर पर मिल सकें। ऐसे प्रस्तावों को प्राथमिकता देते हुए प्रोत्साहित करने के भी निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने जो भी नीतियां बनाई हैं वह निवेशकों, उद्योगों और राज्य के लोगों के हितों को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं।

Related posts

एक तरफ समलैंगिक विवाह का समर्थन प्रगतिशील दिखने का एक आसान रास्ता है, वहीं इसका विरोध एक मजहबी सोच वाले समाज में परंपरावादी खेमों के बीच अपना नैतिक भाव बढ़ाने का जरिया साबित होता है।

newsadmin

इंडियनऑयल ने लॉन्च किया उत्तराखंड में भारत का पहला 100 ऑक्टेन प्रीमियम पेट्रोल

admin

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस:  सीएम धामी ने किया पतंजलि योगपीठ फेज-2 हरिद्वार में आयोजित कार्यक्रम में योगाभ्यास  

newsadmin

Leave a Comment