उत्तराखण्ड क्राइम

उत्तराखंड : दुष्कर्म के आरोपी के शादी से इनकार पर नाबालिग ने दी जान

हरिद्वार,18,10,2023(आरएनएस)। ज्वालापुर में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के बाद आरोपी के शादी से इनकार करने पर नाबालिग ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खाकर अपनी जान दे दी। आरोप है कि युवक ने शादी का झांसा देकर 15 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म किया। बुधवार को पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक ज्वालापुर कोतवाली निवासी कक्षा दस में पढ़ने वाली नाबालिग की दोस्ती पथरी निवासी युवक से थी। आरोप है कि युवक ने शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म किया। युवक ने इस बीच शादी करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद नाबालिग ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। परिजनों की ओर से आरोप लगाए जाने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि आरोपी आबाद निवासी बहादरपुर जट पथरी के खिलाफ पोक्सो एक्ट, आत्महत्या के लिए उकसाने, दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने दावा किया है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

Related posts

सर्दियों में त्वचा पर होने वाली खुजली को शांत कर सकते हैं ये 5 घरेलू नुस्खे

newsadmin

डीएम अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई का आयोजन,96 शिकायतें प्राप्त  

newsadmin

उत्तरकाशी टनल में फंसे 41 मजदूरों के प्राणों की रक्षा को महानगर कांग्रेस ने भगवान से की प्रार्थना

newsadmin

Leave a Comment