ऋषिकेश(आरएनएस)। शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि प्रकृति ईश्वर का दूसरा रूप है। पेड़ों पर प्रकृति निर्भर करती है। पेड़ लगाना प्रकृति का संरक्षण और संवर्धन है और प्रकृति का संरक्षण और संवर्धन ईश्वर की श्रेष्ठ आराधना है। यह बातें उन्होंने मंगलवार को हरिपुरकलां में पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान कही।उन्होंने सभी से अभियान के तहत पौधा रोपित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यदि प्रकृति को ईश्वर का दूसरा रूप कहा जाए तो कदापि गलत नहीं होगा। एक पेड़ लगाने से असंख्य जीव-जन्तुओं के जीवन का उद्धार होता है और उसका अपार पुण्य सहजता से हासिल होता है। एक तरह से पेड़ लगाने से अपार पुण्य की प्राप्ति होती है। इस दौरान तुलसी, आंवला, आम, नीम, नींबू, बेलपत्र, लीची आदि पौधे रोपे। मौके पर मण्डल अध्यक्ष रायवाला शिवानी भट्ट, आचार्य अयोध्यानंद, स्वामी राजेन्द्र दास, पंकज पाल, सर्वेश गौड़, सोहन लाल कुकरेती, सुशीला नेगी, राखी भट्ट, तुलसी महरा आदि उपस्थित रहे।