उत्तराखण्ड

इन्वेस्टर्स समिट से आएगा लक्ष्य से अधिक निवेश: मुख्यमंत्री

सौजन्य से {RNS}

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से राज्य में ढ़ाई लाख करोड़ से अधिक का निवेश आएगा। उन्होंने कहा कि अभी तक 16 हजार करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग हो चुकी है और निवेश तय लक्ष्य से पार पहुंचने की पूरी उम्मीद है। मुख्यमंत्री धामी ने शनिवार को राजपुर रोड स्थित एक होटल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लोगो और वेबसाइट को लॉच किया। उन्होंने कहा कि आज से विधिवत रूप से इन्वेस्टर्स समिति के कार्यों का शुभारंभ हो गया है। उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट का लाभ पूरे राज्य को मिलेगा। इसके लिए सभी विभागों की ओर से कार्य योजना तैयार कर ली गई है। राज्य में निवेश को बढ़ाने के लिए सरकार ने 27 कानूनों में बदलाव कर उद्योगों की स्थापना को आसान किया है। उद्योगों की स्थापना के लिए अभी तक छह हजार एकड़ का लैंड बैंक बनाया जा चुका है और इसमें और इजाफा किया जा रहा है। धामी ने कहा कि राज्य में हर सेक्टर में निवेश की संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट में राज्य के हर नागरिक की भूमिका है। उन्होंने कहा कि पिछले इन्वेस्टर्स समिट का लाभ लेकर इस बार अधिक से अधिक निवेश जुटाने के प्रयास किए जाएंगे।

उद्योगों के विस्तार से आएगा 20 हजार करोड़ निवेश

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में पहले से जो उद्योग लगे हैं उनके विस्तार से ही 20 हजार करोड़ से अधिक का निवेश आने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि उद्योगों के साथ उनकी बात हुई है और सभी अपना विस्तार करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि समिट में आने वाले निवेश से राज्य में रोजगार बढ़ेगा और लोगों की आय में इजाफा होगा। अधिक से अधिक निवेश आए इसके लिए हम ठोस तरीके से काम कर रहे हैं।

दिसंबर में दून में होगा इन्वेस्टर्स समिट

उद्योग विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन दिसंबर महीने में देहरादून के एफआरआई परिसर में आयोजित करने की तैयारी चल रही है। इसके साथ ही उद्योग जगत और प्रमुख औद्योगिक संगठनों से बातचीत शुरू कर दी गई है। 17 अगस्त को देहरादून और 21 अगस्त को दिल्ली में प्रमुख उद्योगपतियों से संवाद आयोजित किया जा चुका है। उद्योग जगत की राय को प्रमुखता देते हुए एमएसएमई नीति, सेवा क्षेत्र नीति, लॉजिस्टिक नीति, सोलर नीति आदि में सुधार किया गया है।

Related posts

देहरादून। : लंदन से लौटने पर दून में सीएम धामी का का भव्य स्वागत  

newsadmin

मंत्री गणेश जोशी ने स्कूली बच्चों की श्री अन्न महोत्सव की प्रचार-प्रसार और जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना

newsadmin

राज्य का मुख्य सेवक होने के नाते जो भी निर्णय लिये हैं, राज्य की जनभावनाओं के अनुरूप लिये हैं  : सीएम  

newsadmin

Leave a Comment