उत्तराखण्ड

आपसी संघर्ष में बाघ  की मौत  

रुद्रपुर(आरएनएस)। खटीमा की सुरई रेंज में आपसी संघर्ष में एक बाघ मारा गया। बाघ के पोस्टमार्टम की तैयारी चल रही है। बाघ की मौत मंगलवार को हो गई थी। बृहस्पतिवार को बाघ को जंगल से लाकर गेस्टहाउस में रखा गया है। डीएफओ तराई पूर्वी वन प्रभाग संदीप कुमार ने बताया कि दो बाघों के बीच जंगल मे संघर्ष हुवा है। मौके पर पेड़ों पर भी बाघों के पंजों के निशान बने हुवे हैं। जमीन में भी मिट्टी और घास उखड़ी हुई है। जिससे स्पस्ट है कि बाघ की मौत आपसी संघर्ष में हुई है। बाघ के सभी अंग सुरक्षित हैं। विशालकाय बाघ लगभग 12 साल का बताया जा रहा है। बाघ की गर्दन में घाव बने हुवे हैं।

Related posts

जनपद के 24991 आपदा प्रभावितों को मिले 13 करोड़ 32 लाख 61 हजार: महाराज

newsadmin

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी के बयान पर राजनीति तेज, हरीश रावत ने प्रहलाद जोशी के बयान पर बेहद तल्ख टिप्पणी की

admin

हर जिले में आवश्यकतानुसार लीसा डिपो बनाने का

newsadmin

Leave a Comment