Uncategorized

आईएमए ग्रेजुएशन सेरेमनी: होनहारों को मिला काबिलियत का इनाम

देहरादून। आर्मी कैडेट कालेज (एसीसी) के 38 युवा ग्रेजुएट होकर भारतीय सैन्य अकादमी की मुख्यधारा में शामिल हो गए। शुक्रवार को अकादमी के चेटवुड सभागार में आयोजित एसीसी के 121 वें दीक्षा समारोह में इन कैडेट को जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय की डिग्री प्रदान की गई। 12 कैडेट विज्ञान और 26 कैडेट कला वर्ग के हैं। अकादमी के कमांडेंट ले. जनरल विजय कुमार मिश्रा ने कैडेट को डिग्री दी। आईएमए में आगे एक साल का प्रशिक्षण लेकर यह कैडेट बतौर लेफ्टिनेंट सेना में शामिल होंगे। कमांडेंट ने अफसर बनने की राह पर अग्रसर इन कैडेट के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कैडेट को याद दिलाया कि एसीसी ने देश को बड़ी संख्या में ऐसे जांबाज अफसर दिए हैं। जिन्होंने अपनी क्षमता के बलबूते कई वीरता पदक जीते। जिनमें न केवल आईएमए का प्रतिष्ठित स्वार्ड आफ आनर बल्कि असाधारण साहस व बलिदान के लिए मिलने वाले परमवीर चक्र व अशोक चक्र जैसे वीरता पदक भी शामिल हैं। एसीसी के कई कैडेट सेना में उच्च पदों पर आसीन हुए हैं। उन्होंने कहा कि उपाधि पाने वाले कैडेट की जिंदगी का यह एक अहम पड़ाव है। देश की आन, बान और शान बनाए रखने की जिम्मेदारी अब उनके हाथों में होगी। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट को बधाई देते हुए कहा कि वह अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखें। इससे पहले एसीसी के प्रधानाचार्य डा. नवीन कुमार ने कालेज की प्रगति रिपोर्ट पेश की।
इन्हें मिला पुरस्कार
चीफ आफ आर्मी स्टाफ मेडल
स्वर्ण- आकाश राणा
रजत- सूर्य तिवारी
कांस्य- अजीत शर्मा
कमांडेंट सिल्वर मेडल
सर्विस ट्रेनिंग- मोहित कापड़ी
कला-आकाश राणा
विज्ञान- सूर्य तिवारी

Related posts

फोटोशूट के लिए बोल्ड हुईं महादेव फेम पूजा बनर्जी, जमीन पर बैठ दिए ऐसे-ऐसे पोज

newsadmin

डीडीआरएफ दल ने पूरा किया पर्वतारोहण का विशेष प्रशिक्षण

newsadmin

चौकीदार की नृशंस हत्या का आरोपी गिरफ्तार

newsadmin

Leave a Comment