उत्तराखण्ड

आंधी तूफान से घर और गौशाला की छत उड़ी

neerajtimes.com बागेश्वर इन दिनों लगभग हर रोज मौसम करवट बदल रहा है बारिश के साथ साथ तेज हवा तूफान का भी सामना करना पढ़ रहा है। वहीं बीते रोज भी कपकोट विकासखंड के चलखाना में तेज आधी तूफान में एक घर और गौशाला की छत उड़ने से ध्वस्त हो गई है। दान सिंह पुत्र अमर सिंह , ग्राम चलकाना का कल शाम के समय चली आंधी तूफान में नया घर और गौशाला उड़कर छत पूरी तरह ध्वस्त हो गयी है ,
उनका यहां 10 लोगों का संयुक्त परिवार है , और 72 , बकरियां , 02 भैंस , 02 बैल भी उसी मकान में रहते थे , छत उड़ने से खुले आसमान के नीचे उन्होंने रात गुजारी , तहसील प्रशासन की टीम सुबह के वक्त मौके पर पहुंची । सूचना मिलने सूचना प्राप्त होने पर जिला पंचायत अध्यक्ष बसन्ती देव और ब्लाक प्रमुख कपकोट गोविन्द सिंह दानू ने भी घटना स्थल पहूंच कर मौका मुआयना किया । उन्होंने आश्वस्त किया कि ने इस दु:ख की घड़ी में सरकार आपके साथ है और हम संभव जो भी मदद की आवश्यकता होगी उसे अवश्य पूर्ण किया जाएगा।

Related posts

चम्पावत : नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई करें: एसपी

newsadmin

लैला तैयबजी को विश्व डिज़ाइन विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय डिज़ाइन गुरु की उपाधि से सम्मानित किया गया

newsadmin

35 लोगों के खिलाफ बलवे का मुकदमा दर्ज

newsadmin

Leave a Comment