राष्ट्रीय

अटल टनल के साउथ पोर्टल में बर्फबारी, पांच दिन खराब मौसम का पूर्वानुमान

मनाली (कुल्लू)। लाहौल और मनाली की ऊंची चोटियों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। सोमवार दोपहर को अटल टनल के साउथ पोर्टल में बर्फबारी शुरू हो गई। प्रशासन ने स्थानीय लोगों व पर्यटकों को हिदायत दी है कि वे खराब मौसम में अनावश्यक यात्रा से बचें। केवल आपातकालीन स्थिति में ही यात्रा करें।

हिमाचल प्रदेश में 13, 14 और 17 मार्च को अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी के आसार भी हैं। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव आने का पूर्वानुमान जताया गया है। 17 मार्च तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम खराब बना रहने की संभावना है।

जिला किन्नौर में 15 मार्च तक बर्फबारी और बारिश की चेतावनी दी गई है। इसको देखते हुए उपायुक्त किन्नौर तोरुल एस रवीश ने बताया कि लोगों को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में न जाने की हिदायत दी है। उपायुक्त किन्नौर ने कहा कि चेतावनी के बाद भी कई लोग पहाड़ी क्षेत्रों में चले जाते हैं, जिससे वह स्वयं की जान जोखिम में डाल देते हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार इस समय अवधि में जिले में भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है। इसको मद्देनजर रखते हुए सभी नागरिक एवं पर्यटक अधिक ऊंचाई वाले इलाको में ट्रैकिंग न करें। साथ ही अपने घरों में सुरक्षित स्थानों पर रहें।

उन्होंने सभी ग्राम पंचायत प्रधानों, गैर सरकारी संगठनों, ट्रैकर्स और नागरिकों से आग्रह किया है कि इस संदेश को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा या घटना की स्थिति में लोग जिला आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र के दूरभाष नंबर 8580819827, 9459457587, 01786-223155,51,52,53, 54 एवं टोल फ्री नंबर 1077 पर सूचित कर सकते हैं।

Related posts

अपना पहला टैटू गुदवाने से पहले जान लें इनसे जुड़े ये 5 भ्रम और उनकी हकीकत

newsadmin

प्रथम जी-20 सम्मेलन के अवसर पर मुख्यमंत्री धामी पहुंचे रामनगर, किया पैदल भ्रमण

newsadmin

गर्मियों की शुरुआत से ही करने लगे संतरे का सेवन, मिलेंगे ये बेहतरीन फायदे

newsadmin

Leave a Comment