उत्तराखण्ड

अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

विकासनगर(आरएनएस)। विकासनगर पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से पुलिस ने नौ मोटर साइकिलें बरामद की हैं। गिरोह के सदस्यों ने विकासनगर क्षेत्र के साथ ही हिमाचल और दूसरे कई क्षेत्रों में भी मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि 21 दिसंबर को अंकित कुमार पुत्र महावीर निवासी हरबर्टपुर ने उनके घर के बाहर से मोटरसाइकिल चोरी होने की तहरीर दी थी। इसके बाद 25 दिसंबर को सोहिल पुत्र वहीद निवासी जमनीपुर ने भी मोटरसाइकिल चोरी होने की शिकायत की थी। शिकायतों के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश के लिए एक टीम का गठन किया। टीम ने घटनास्थल के आसपास आने-जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटजों को चेक किया और संदिग्धों के संबंध में जानकारी जुटाई। पुलिस के प्रयासों के बाद चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर बुधवार रात को हरबर्टपुर कुल्हाल रोड पर शक्ति नहर पुल के पास से तीन संदिग्धों को मोटरसाइकिल पर जाते समय रोक कर वाहन के कागज मांगे गए। लेकिन तीनों कोई कागज नहीं दिखा पाए। सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने बाइक को हरबर्टपुर क्षेत्र से चोरी करना बताया। पूछताछ में आरोपियों की पहचान आमिर पुत्र इसरार निवासी खिजराबाद, जिला यमुनानगर हरियाणा, हाल पता सूरजपुर थाना पावंटा सिरमौर, शाकिर रावत पुत्र रहमत अली निवासी बोम्बेपुर, यमुनानगर हरियाणा और अनस पुत्र इस्पाक निवासी खिजराबाद, यमुनानगर हरियाणा के रूप में हुई। सख्ती से पूछताछ करने पर उनकी निशानदेही पर कुल्हाल पुल से करीब दो किलोमीटर आगे धौला तत्पड़ की ओर से जंगल में बने खंडहर से चोरी कर छिपाई गई आठ मोटर साइकिलें बरामद की गईं। बताया कि बरामद बाइकों में से दो विकासनगर कोतवाली क्षेत्र से चोरी की गई थीं। अन्य बाइकों के संबंध में जानकारी ली जा रही थी।

Related posts

बिल लाओ ईनाम पाओ” योजना के आरम्भ से अब तक कुल रजिस्टर्ड उपभोक्ता की संख्या 47408 : अग्रवाल

newsadmin

मसूरी घूम कर  आ रहे छात्रों की कार पहाड़ से गिरी,  पांच की मौत

newsadmin

कपड़ों में लगी इंक छुड़ाने में छूट रहे पसीने, इन तरीकों से कर सकती हैं छुट्टी

newsadmin

Leave a Comment