उत्तराखण्ड

हैंगिंग कर लाया जा रहा खराब हेली केदारनाथ की पहाड़ी पर हुआ ड्राप

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। केदारनाथ धाम में बीते कई महीनों से तकनीकी रूप से खराब हेलीकॉप्टर को वापस लाते हुए एमआई 17 ने लिंचौली के पास खतरा भांपते हुए पहाड़ी पर ड्राप कर दिया। हालांकि इस घटनाक्रम में खराब हेलीकॉप्टर पूरी तरह नेस्तनाबूत हो गया है किंतु बड़ा हादसा टल गया। एमआई हेलीकॉप्टर और पायलट सभी सुरक्षित है। जबकि पैदल मार्ग में भी किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। केदारनाथ धाम में बीते 24 मई से तकनीकी खराबी आने से लैंड हेलीकॉप्टर को शनिवार एमआई 17 की मदद से गौचर हवाई पट्टी पर लाया जा रहा था। एमआई ने खराब हेली को हैंगिंग करते हुए केदारनाथ से गौचर के लिए उड़ान भरी कि लिंचौली और थारु कैंप के बीच एमआई का बैलेंस बिगड़ने लगा। पायलट ने एमआई को होने वाले संभावित खतरे को भांपते हुए हैंगिंग हेलीकॉप्टर को पहाड़ी के खाली स्थान की तरफ ड्राप कर दिया। जबकि एमआई गौचर लौट आया। इस घटना में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है।

Related posts

सेहत : गर्मियों में खाएं ये फल, पेट और दिमाग दोनों रहेगा ठंडा

newsadmin

संदिग्ध अवस्था में दारोगा की बेटी का खून से सना शव मिला  

newsadmin

पुलिस ने चंबा में फ्लैग मार्च निकाला

newsadmin

Leave a Comment