उत्तराखण्ड

हरिद्वार : लघु व्यापारियों ने एमएनए को सौंपा पांच सूत्रीय ज्ञापन

हरिद्वार। लघु व्यापारियों ने प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अगुवाई में नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती से मुलाकात की। इस दौरान कांवड़ मेले के दृष्टिगत पूर्व के प्रस्तावित सभी 12 वेडिंग जोन में साइन बोर्ड लगाए जाने के साथ विष्णु घाट पुल पार, पंतदीप पार्किंग, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, प्राचीन काली मंदिर मार्ग, भीमगोडा, सप्तऋषि, दक्ष मंदिर रोड आदि क्षेत्रों के चलती फिरती फेरी, टोकरी, रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को नगर निगम प्रशासन की ओर से बिक्री प्रमाण पत्र लाइसेंस दिए जाने की मांग की। इस अवसर प्रदेश महामंत्री मनोज मंडल, संगठन मंत्री राजेंद्र पाल, प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार एंथनी, कुंदन कश्यप, शुभम सैनी, सुबोध गुप्ता, सुमित कुमार, प्रिंस साहू, हरिकिशन, महेंद्र सैनी, नंदकिशोर, कमल पंडित, आजम खान, जमीन अंसारी, तस्लीम अहमद, जय भगवान, महिला मोर्चा की संयोजक पूनम माखन, पार्वती देवी, कामिनी मिश्रा, संगीता, सुनीता चौहान आदि शामिल रहे।

Related posts

यह विज्ञान महोत्सव अपने आप में अति महत्वपूर्ण है

newsadmin

शीर्ष प्राथमिकता हो जनता की शिकायतों का

newsadmin

newsadmin

Leave a Comment