उत्तराखण्ड

स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड समर गेम्स में प्रतिभाग करने जा रहे खिलाड़ियों और कोच ने की सीएम धामी से भेंट  

देहरादून। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी से रविवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड समर गेम्स में प्रतिभाग करने के लिए जा रहे खिलाड़ियों और कोच ने भेंट की। मुख्यमंत्री ने सभी खिलाड़ियों एवं  कोच को 17 जून से 25 जून 2023 तक बर्लिन, जर्मनी में होने वाले इन खेलों के लिए शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

उत्तराखंड से  स्पेशल ओलंपिक भारत एरिया के दो फुटसेल खिलाड़ी और तीन कोच का चयन जर्मनी में होने वाले स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड समर गेम्स  के लिए हुआ है। 12 जून को ये खिलाड़ी जर्मनी के लिए रवाना होंगे।  जिनमें  फुटसेल खिलाड़ी हिमांशु बिष्ट और हर्षित कुमार, वॉलीबॉल कोच जगदीश चौहान, उपदेश उपाध्याय और फुटसेल कोच जितेंद्र कुमार का नाम है।
इस अवसर पर स्पेशल ओलंपिक उत्तराखंड के निदेशक श्री डी.बी.पी.एस रावत,  श्री जगदीश चौहान, श्री अंकुर अग्रवाल, श्री राजेश भट्ट एवं श्रीमती विजयलक्ष्मी उपस्थित थे।

Related posts

बढ़ती गर्मी के साथ लच्छीवाला पर्यटकों से गुलजार

newsadmin

सीएम धामी ने किया कनखल स्थित सूरत गिरि बंगले में वैदिक सम्मेलन में प्रतिभाग

newsadmin

बच्चों की सेहत के लिए ठीक नहीं है चकोतरा, भूल कर भी ना खिलाएं, वरना फायदे की जगह हो सकता है नुकसान

newsadmin

Leave a Comment