ऋषिकेश(आरएनएस)। परवादून स्कूल एसोसिएशन की ओर से मंगलवार को आयोजित सम्मान समारोह में द्रोणा चिल्ड्रेन एकेडमी और होपवे पब्लिक स्कूल के सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के मेधावियों को सम्मानित किया गया। द्रोणा चिल्ड्रेन एकेडमी में आयोजित कार्यक्रम में एसोसिएशन द्वारा सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के मेधावियों अनुष्का भंडारी, तमन्ना राणा, सिद्धिका, सिमरन, साक्षी पुंडीर और आदित्य जुयाल को पुरस्कृत किया गया। इसके बाद होपवे पब्लिक स्कूल में एसोसिएशन पदााधिकारियों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के मेधावियों अनिकेत भट्ट, पीयूष सेमल्टी, सारिका रावत, गार्गी धस्माना, रितिका, रितिका उनियाल, राधिका और शिवांश उनियाल को सम्मानित किया गया। एसोसिएशन अध्यक्ष रामेश्वर लोधी ने कहा कि कोई भी लक्ष्य मेहनत के आगे छोटा है और मेहनत कर प्राप्त किया जा सकता है। सभी बच्चों को हमेशा अपने लक्ष्य प्राप्ति हेतु प्रयासरत रहना चाहिए। पुरस्कार वितरण में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष आकाश बछेती, सचिव आशीष चमोली, मनीष, दिनेश राणा, गोपाल पाल, साकेत उनियाल, सुशील बिजल्वाण आदि उपस्थित रहे।